UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोगों को मौसम से बड़ी राहत मिली है. अप्रैल के बाद मई में भी धूप के तेवर अब तक कमजोर हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अलग अलग हिस्सों में बीते दिनों आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब तक मौसम में उसका असर देखा जा रहा है. लखनऊ सहित अन्य स्थानों में मौसम सुहाना बना हुआ है. बीच में हल्की धूप निकलने के बाद बादल फिर हावी हो जाते हैं. इस वजह से लोगों को लू से पूरी तरह निजाम मिली है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार अगले दो दिनों में कुछ जगह तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है. लेकिन रविवार को पश्चिमी यूपी के दस जनपदों में बारिश के आसार हैं, इससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ पश्चिमी हवाओं का भी मौसम में असर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से प्रदेश में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है.
कानपुर में शुक्रवार को नमी अधिक होने के कारण उमस भी रही. मौसम विभाग के अनुसार, यदि अगला संभावित पश्चिमी विक्षोभ अधिक प्रभावी नहीं भी हुआ तो भी तापमान सामान्य से नीचे या उसके करीब रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.4 से 33.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रात का पारा भी 19.2 से बढ़कर 19.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. मई में 63 मिमी बारिश के बाद मौसम अभी भी नरम बना है. वातावरण में दिन की नमी का अधिकतम प्रतिशत 84 और न्यूनतम प्रतिशत 62 रहा.
प्रदेश में अब तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा. लेकिन, फिर बारिश के कारण मौसम बदल जाएगा. उत्तर प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं, ये सामान्य तापमान से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है.
Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज आएगा फैसला, गाजीपुर के कपिलदेव सिंह हत्याकांड में है आरोपी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 7 मई को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होता देखा जा रहा है. इसके कारण पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं. अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा. वहीं 8 मई और 9 मई को भी प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा. बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.