UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग की माने तो यूपी में शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. आइए जानते हैं आज का मौसम.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग की माने तो दोपहर के समय काले बादल छाए रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण शाम के समय में लखनऊ में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं. 17 मार्च को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विभाग की माने तो वाराणसी और उसके आसपास के जगहों पर शुक्रवार को तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. क्योंकि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ आज वाराणसी का अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है.
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. होली के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग की माने तो भले ही कानपुर में सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई है. लेकिन बारिश हो सकती है. दोपहर के वक्त तेज धूप निकलेगी, और शाम होते ही आकाश में बादल छा जाएंगे. आज कानपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
आगरा में गुरुवार को देर शाम ठंडी हवाएं चलने लगी. जिससे पारा नीचे जाने लगा. वहीं शुक्रवार सुबह घने बादल छाए रहे जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 18, 19, 20 मार्च तक बूंदाबांदी और मौसम ठंडा रहने की संभावना जताई जा रही है. जबकि 21 और 22 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.
गोरखपुर सहित मंडल के लगभग सभी जिलों में वर्षा होने की संभावना है. विभाग के अनुसार 19 मार्च को 5 मिलीमीटर और 20 और 21 मार्च को 10 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है. वहीं 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग लगा रहा है. मौसम विज्ञानी की माने तो वर्षा के चलते लगातार बढ़ रहे तापमान में विराम के साथ-साथ गिरावट भी आएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. वर्षा के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग लगा रहा है. गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है.
Also Read: UP Weather: आसमान में छाए रहेंगे बादल, लखनऊ में शाम को होगी बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. साथ ही मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इसी के साथ आज (17 मार्च) 2023 को बाराबंकी, अमेठी, मुरादाबाद, बरेली, संभल, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, संभल और गोरखपुर में बारिश होने की संभावना है.