19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: बादलों की वापसी से बदलेगा मौसम, अल नीनो के कारण कमजोर पड़ा मानसून, अगस्त में सताएगी गर्मी

गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की सक्रियता से एक बार फिर तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. मंगलवार को कई जनपदों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के पहले भी कई बार बारिश की संभावना जताने के बावजूद आसमान से बादल नहीं बरसे हैं.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उमस भरी गर्मी का प्रभाव जारी है. राज्य में बीते चौबीस घंटे से कहीं बारिश नहीं हुई, ऐसे में मौसम में गर्मी का असर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों के लोग सावन में भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

मौसम विभाग ने सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद जताई थी. लेकिन, पूरे दिन और रात लोग गर्मी से बेहाल रहे. इसके बाद मंगलवार सुबह की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम से हुई है. आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी के बीच लगभग सभी स्थानों में धूप निकली हुई है. उमस का प्रभाव काफी ज्यादा देखने को मिला है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दोपहर में धूप चढ़ने के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों में उमस बढ़ने के भी आसार हैं. मंगलवार सुबह से ही सूरज अपनी तपिश के साथ फुल फार्म में हैं. इसके चलते गर्मी बढ़ गई है. अब तेज बारिश होने की स्थिति में ही राहत मिल सकती है. कम बारिश होने पर उमस और ज्यादा बढ़ जाएगी.

तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद उमस प्रभावी

पूरा राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त है. हालांकि राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा. लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है.

Also Read: अयोध्या: इस तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, भेजा गया निमंत्रण, जानें डिटेल
दिन और रात के तापमान में कम हुआ अंतर

गर्मी का असर रात में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिन और रविवार के रात के तापमान में मात्र छह डिगी सेल्सियस का अंतर था. दिन का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इसी तरह 21 जुलाई को अब तक रात में सर्वाधिक तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लखनऊ में बारिश की स्थिति

लखनऊ की बात करें तो यहां जुलाई के शुरुआती 10 दिनों में 45 प्रतिशत से अधिक बरसात हो चुकी है. 15 दिनों से बरसात नहीं हुई है. मानसून में लखनऊ में सामान्य बारिश 261.4 मिलीलीटर है, जबकि 260.02 मिलीमटर बारिश हो चुकी है. हालांकि मौसम में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है.

मानसून की सक्रियता से अब बदलेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अब मानसून के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मंगलवार से मौसम में कुछ बदलाव होगा. बदली और बारिश के आसार हैं. दो-तीन दिनों में मानसून सक्रिय होगा. 30 जुलाई तक बदल छाए रहने और बारिश की संभावना है.

इस बीच भीषण गर्मी के दौरान बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है. राजधानीवासी कई दिनों से तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जून के आखिरी और जुलाई के शुरुआत में मानसून जिस तरह मेहरबा था, उससे लोगों को अच्छे मौसम की उम्मीद थी. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी और उमस हावी हो गई. सोमवार को राजधानी में तापमान तो 36 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा लेकिन हवा में नमी की मात्रा में काफी इजाफा होने की वजह से लोग उमस से परेशान हैं.अब मौसम विभाग ने मंगलवार से बारिश के आसार जताए हैं.

कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मध्य मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.

इसके साथ ही दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे में 25 से 28 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ जाएगा. 26 और 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. जुलाई के अंत तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.

अल नीनो का प्रभाव और अधिक होने का संकेत

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश वैश्विक मॉडल अगस्त में अल नीनो का प्रभाव और अधिक प्रमुख होने का संकेत दे रहे हैं. मानसून की बारिश सामान्य से कम हो सकती है, जिसके कारण अगस्त में सामान्य से अधिक तापमान की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें