16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: अगर आपके इलाके में भी जलभराव है तो यहां करें शिकायत, नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Lucknow News: लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हालात खराब हो गए हैं. बारिश तेजी के साथ मुश्किल से दो घंटे हुई होगी, लेकिन शाम तक हर कोई जलभराव से परेशान दिखा.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुरू हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है, वहीं कई स्थानों पर यह आफत के रूप में आई है. बारिश के बाद उमस और भीषण गर्मी जैसी स्थिति से मुक्ति मिली है. लेकिन, शहरी इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति ने लोगों की परेशानी को बढ़ाया है. गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं बुधवार को हुई बारिश में राजधानी की सड़के पानी से लबालब भरे दिखे. तमाम दावों के बाद भी बुधवार को कुछ घंटे की बारिश में ही शहर की बदरंग तस्वीर दिखाई दी.

लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हालात खराब हो गए हैं. बारिश तेजी के साथ मुश्किल से दो घंटे हुई होगी, लेकिन शाम तक हर कोई जलभराव से परेशान दिखा. वहीं शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने नया कदम उठाया है. अगर जलभराव होता है नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 1533, 9151055671, 91510556772, 9151055673 पर शिकायतें दर्ज की जाएंगी. वहीं नगर निगम ने हफ्ते के हर दिन के हिसाब से अवर अभियन्ताओं के नंबर जारी किए गए हैं, जो तीन शिफ्ट में 24 घंटे मौजूद रहेंगे.

Also Read: UP Weather Alert: आसमान से बरसी आफत, यूपी में बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

बता दें कि राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. 9 घंटे के अंदर 100 मिमी यानी चार इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अभी भी लगातार पानी गिरने का सिलसिला जारी है. हालात यह हो गए लखनऊ के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में पेड़ सड़क पर गिर गए हैं. राजधानी लखनऊ में हो रही बुधवार रात से तेज बारिश के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली एक इंटरनेशनल उड़ान सहित तीन उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें