UP Weather Update: प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वी जिलों में तेज बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. कड़कड़ाती बिजली से कहीं लोगों की जान गई तो कहीं निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगामी 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में आज, 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने प्रदेश में 30 जून के लिए रेड अलर्ट जारी गया है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, 28 जून से गोरखपुर, सोनभद्र, वाराणसी में मानसून एक्टिव हो चुका है. लखनऊ में कल बारिश के बाद उमस ने हल्की राहत के बाद फिर से लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है.
मंगलवार को पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत होने की खबर है. इसमें सर्वाधिक चार मिर्जापुर और वाराणसी में तीन लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है, जबकि बलिया और भदोही में दो- दो लोगों की मौत की खबर है.
वाराणसी में गरजती बिजली ने दो बच्चों समेत एक महिला की जान ले ली. दूसरी तरफ दीवानी कचहरी परिसर में टिनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. बिजली का कहर यहीं नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुकून की बात यह रही कि धाम परिसर में मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.
भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज यानी 29 जून को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली आदि जिले शामिल हैं.