19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में मानसून पश्चिम की ओर पकड़ रहा रफ्तार, कई जगह बारिश से बदला मौसम, अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी में मानसून प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आगे बढ़ रहा है. अब आने वाले दिनों में बारिश का ज्यादा जोर देखने को मिलेगा. रविवार को प्रदेश में बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगह तेज बारिश के आसार हैं.

UP Weather Update: यूपी में मानसून के दाखिल होने के साथ ही मौसम में इसका असर दिखाई देने लगा है. राजधानी लखनऊ, नोएडा सहित कई इलाकों में शनिवार रात से लेकर रविवार को बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया है.

राज्य में अब लू का दौर जहां पूरी तरह से खत्म हो चुका है. वहीं अधिकांश जगह दिन भर बादलों की आवाजाही बनी हुई है. हालांकि अभी बारिश के जोर नहीं पकड़ने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून के सक्रिय होने के कारण जमकर बादल बरसेंगे.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा पंजाब से मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है. इस वजह से रविवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश होगी. मानसून अब पश्चिमी की ओर बढ़ रहा है, इस वजह से राज्य में इसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

Also Read: Emergency Anniversary: आपातकाल की याद में भाजपा आज मनाएगी काला दिवस, युवाओं के बीच कांग्रेस को घेरने की रणनीति

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को बिजनौर में जमकर बादल बरसे. इसके अलावा सीतापुर, लखीमपुर खीरी से लेकर कई जनपदों में बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून अब राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश को अपने दायरे में लेता नजर आएगा. मानसून फिलहाल सिद्धार्थनगर, बिजनौर और सहारनपुर के आसपास केंद्रित हो चुका है. इसके साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और बिजनौर से गुजर रही है.

लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में फुर्सतगंज में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चुर्क में सबसे कम 25 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक 10 सेंटीमीटर बारिश बिजनौर जनपद के नगीना में दर्ज की गई. इसके अलावा सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में पांच, प्रयागराज, बिजनौर के धामपुर, मुरादाबाद के कांठ में 4-4 प्रयागराज के बारा में तीन, प्रयागराज के करछना, सहारनपुर, गढ़मुक्तेश्वर और नजीबाबाद में दो-दो, बेहट और चोपन में एक एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. रविवार को पश्चिमी यूपी में कई जगह तेज बारिश की वजह से इससे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें