10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी से मानसून पूरी तरह हुआ विदा, अब अगले सीजन में होगी एंट्री, पूर्वांचल में कम हुई बारिश

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अब नौ अक्तूबर को मानसून ने पूरे प्रदेश को अलविदा कह दिया है. अब प्रदेश में कहीं भी मानसून की सक्रियता नहीं बची है. फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 15 अक्तूबर से रात का पारा गिरने लगेगा.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उमस का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार को उत्तर प्रदेश से पूरी तरह वापस हो गया है. अब ये अगले सीजन में दस्तक देगा. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी मंडलों में दिन और रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. और आगे भी इसके आसार नहीं हैं. इसके साथ ही 15 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. उमस की स्थिति जारी रहेगी, इसलिए लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मंगलवार से इस सप्ताह के अंत तक ऐसी ही स्थिति रहेगी. राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रात में ओस गिरने में धीरे धीरे इजाफा देखने को मिलेगा.

मानसून की वापसी का सिलसिला 30 सितंबर से हुआ शुरू

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 अक्तूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राजस्थान के ऊपर निचले क्षोभ मंडल में बने चक्रवात के प्रभाव से बारिश पूरी तरह थम हो चुकी है. साथ ही वायुमंडलीय नमी में प्रभावी कमी आई है. इस वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून के 30 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से वापस का सिलसिला शुरू हो गया था. इसे बाद छह अक्टूबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के मध्यवर्ती हिस्सों से मानसून पीछे हटने लगा था.

Also Read: Assembly Elections 2023: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- पीएम मोदी जिताऊ चेहरा नहीं, 5-0 से हारेगी भाजपा
पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में मानसून के आंकड़े

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अब नौ अक्तूबर को मानसून ने पूरे प्रदेश को अलविदा कह दिया है. अब प्रदेश में कहीं भी मानसून की सक्रियता नहीं बची है. फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 15 अक्तूबर से रात का पारा गिरने लगेगा और गुलाबी ठंड अपना असर दिखाने लगेगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मानसून के दौरान उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य रही. मानसून के मौसम में 1 जून से 30 सितंबर के दौरान जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 799.2 मिलीमीटर के औसत के सापेक्ष 29 फीसदी कम यानी मात्र 569.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 672 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई. ये औसत के सापेक्ष तीन फीसदी अधिक रही. इस अवधि में कुल 693.9 मिलीमीटर के साथ बारिश सामान्य रही. पूरे प्रदेश में कुल बरसात 17 प्रतिशत कम 619.3 मिलीमीटर रही.

जून, जुलाई और सितंबर में कम हुई बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून ऋतु के मासिक विश्लेषण के दौरान यह सामने आया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां जून महीने के दौरान बारिश सामान्य से अधिक रही वहीं जुलाई-अगस्त-सितंबर महीनों के दौरान यह सामान्य रही. इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ अगस्त महीने के दौरान मानसूनी बारिश सामान्य रही जबकि अन्य तीन महीनों जून, जुलाई एवं सितंबर के दौरान यह सामान्य से कम रही. बिजनौर में सर्वाधिक 1270 मिलीमीटर जबकि भदोही में सबसे कम 162 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी मानसूनी बारिश सामान्य रही.

मौसम का ताजा सिस्टम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अब रक्सौल, डाल्टनगंज, कांकेर, रामागुंडम, बीजापुर और वेंगुरला से होकर गुजरती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों से वापस चला गया है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा रायलसीमा से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन तक फैली हुई है।.

पिछले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की बारिश हुई देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में एक या दो डिग्री की वृद्धि हुई.

मौसम की संभावित स्थिति

अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी संभव है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर बारिश संभव है. पोस्टल आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो बार मध्यम बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें