UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सावन की विदाई के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है. धूप निकलने के कारण उमस और ज्यादा प्रभावी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके साथ ही लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में सितंबर के पहले सप्ताह में कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है. 2 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद 3, 4 और 5 सितंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा. इसके बाद 6 सितंबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.
प्रदेश में बीते दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थान पर गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. कुछ जगह रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है.
मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसे सटे बिहार पर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.