20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: सावन की तीखी धूप जेठ की गर्मी को दे रही मात, पांच साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी राहत

लखनऊ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बारिश के​ लिहाज से ये हफ्ता ठीक नहीं रहा. इस सप्ताह बारिश नहीं हुई या फिर कुछ मिनटों की हल्की बारिश के बाद धूप का मौसम देखने को मिल रहा है. सावन के आते ही हर तरफ हरियाली और बारिश का भाव सभी के मन में होता है.

UP Weather Update: यूपी में सावन के दौरान अधिकांश जनपद जेठ माह की गर्मी का एहसास कर रहे हैं. मानसून की ट्रफ रेखा के उत्तर प्रदेश से बाहर खिसकने के कारण बादल नहीं बरस रहे हैं या फिर केवल छिटपुट बारिश हो रही है. ऐसे में पारा तेजी से चढ़ने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं.

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में शनिवार सुबह से ही गर्मी का एहसास बना हुआ है. हालांकि आने वाले दिनों में मानसून के फिर सक्रिय होने के कारण राहत मिलने के आसार हैं. प्रदेश में 24 जुलाई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 24 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो जगह भारी बारिश होने की भी संभावना है.

इस सप्ताह नहीं हुई तेज बारिश

लखनऊ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. बारिश के​ लिहाज से ये हफ्ता ठीक नहीं रहा. इस सप्ताह बारिश नहीं हुई या फिर कुछ मिनटों की हल्की बारिश के बाद धूप का मौसम देखने को मिल रहा है. सावन के आते ही हर तरफ हरियाली और बारिश का भाव सभी के मन में होता है. लोग चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए सावन का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार सावन में भी उमस और चिपचिपी गर्मी के कारण लोग परेशान हैं.

Also Read: वाराणसी में आज से शुरू होगा दुनिया भर के मंदिर प्रमुखों का महासम्मेलन, 41 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
दिन के साथ रात के तापमान में भी रिकॉर्ड वृद्धि

प्रदेश के अधिकांश जनपदोंं में दिन के साथ रात के तापमान में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. हालांकि मानसून की शुरुआत में लोगों के मन में अच्छी बरसात और गर्मी से राहत की उम्मीद जगा दी थी. लेकिन, उस उम्मीद को थमी बारिश और चढ़ते पारे ने तोड़ दिया है. विशेष तौर पर रात का पारा बढ़ने से मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित हैं. गुरुवार की रात को न्यूनतम तापमान 30 पार जाकर 30.1 डिग्री दर्ज हुआ.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 8 जुलाई 2018 को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. पांच साल बाद ये रिकॉर्ड टूटा और शुक्रवार को पारा 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

इसके साथ ही लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में भी शनिवार को भी बारिश की संभावना नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान में इजाफे की स्थिति फिलहाल बनी रहेगी.

मौसम ​वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो दिन तक मौसम में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. गर्मी का सामना इसी तरह से करना पड़ा सकता है. शुक्रवार को दिन का पारा 36.9 डिग्री रहा, बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन बाद ही मानसून के यूपी में लौटने के संकेत हैं. पहले पश्चिम यूपी में बारिश होने की संभावना है उसके बाद मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा.

प्रदेश में बीते चौबीस सबसे अधिक अधिकतम तापमान आगरा में 38.8 डिग्री और प्रयागराज में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान लखीमपुर खीरी में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में इजाफा होने की उम्मीद नहीं है. उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

प्रदेश में 22 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बरेली में भी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई सुबह 8:30 से 23 जुलाई सुबह 8:30 बजे के बीच देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में भी बारिश होने की उम्मीद है. शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है. साथ ही गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र में बरसात होने की संभावना है.

इसके साथ ही 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है. 24 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. 25, 26 और 27 जुलाई को लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. 25 जुलाई को भी दोनों क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है.

24 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव विकसित होने की उम्मीद

मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, रायपुर, ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है.ओडिशा के तट के पार्क उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है. 24 जुलाई के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. मौसम की इन परिस्थितियों का असर उत्तर प्रदेश के तापमान में भी देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें