UPSSSC Recruitment Notification 2023: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती के बीच एक और बड़ी भर्ती की तैयारी है. इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों में 10 हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी. इसकी प्रक्रिया नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि खाली पदों को भरने के लिए संबंधित आयोग को प्रस्ताव भेज दिए जाएं, जिससे इन पदों पर भर्ती कार्यक्रम तय किया जा सके और योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल सके. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए एंजेंसियों से आवेदन मांग रहा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर तेजी दिखाई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में सबसे अधिक खाली पद समूह ‘ग’ के हैं. इसलिए भर्ती प्रक्रिया में इन्हें प्राथमिकता देने का निर्णय किया गया है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले महीने से 10 हजार पदों पर भर्ती कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 28 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के प्रस्ताव मिले हैं. इनमें से वह फिलहाल पहले चरण में वह 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है. हर महीने विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिए जाएंगे. नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी, कर अधीक्षक और अवर अभियंता के करीब 432 रिक्त पदों पर आवेदन लिए जाने हैं. वहीं विकास प्राधिकरणों में अवर अभियंताओं के करीब 92 पद, सम्मिलित संवर्ग में 2100 से अधिक पद पर आवेदन लिए जाएंगे.
Also Read: Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा पर नहीं मिलेगी अमृत वाली खीर, चंद्रग्रहण ने बिगाड़ा जायका, करें ये उपाय
इसके साथ ही सरकारी विभागों में सर्वाधिक कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त हैं. इन पदों की संख्या 82 हजार से अधिक बताई जा रही है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसकी तैयारी में है कि सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन मांगा जाए. दरअसल इसके लिए सबसे अधिक आवेदन भी आते हैं. इसलिए आयोग इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना चाहता है. भर्ती को लेकर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर पूरी जानकारी दी जाएगी. इसमें विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर उम्र, योग्यता आदि का पूरा विवरण दिया जाएगा, इसलिए जो युवा सरकारी भर्ती की तैयारी में लगे हैं, वह अगले महीने से आयोग की वेबसाइट पर विजिट करतें रहें.