Lucknow News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने आज यानी 19 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि बोर्ड की वेबसाइट पर https://updeled.gov.in/ जाने के बाद ही अभ्यर्थियों अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
दरअसल, 28 नवंबर को निर्धारित यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट (https://updeled.gov.in/) पर जाना होगा, जहां आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको संबंधित जानकारी सबमिट करनी होगी. जानकारी भरने के बाद आप एडमिट कार्ड डानलोड कर सकेंगे.
दरअसल, कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो साल बाद आयोजित की जा रही है. यही कारण है कि परीक्षा देने वालों की संख्या 17 लाख से अधिक हो सकती है. इससे पहले साल 2019 यूपीटेट एग्जाम में लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.