16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे गज़ब! भैंस के बाद अब यूपी पुलिस ढूंढ रही बकरियां, मामला जानकर आप भी करेंगे जवानों को सैल्यूट

उत्तर प्रदेश के बांदा की पुलिस बकरियों को खोज रही है. खास बात यह है कि एसओजी और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने बकरियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है.

UP ‍Banda Police: उत्तर प्रदेश की पुलिस गज़ब है. कभी भैंस को खोजने में जुट जाती है तो कभी मुंह से ही ठांय-ठांयकी आवाज निकालकर चोरों को डराती दिखती है. अब, यूपी पुलिस का नया कारनामा सुर्खियां बटोर रहा है.

उत्तर प्रदेश के बांदा की पुलिस बकरियों को खोज रही है. खास बात यह है कि एसओजी और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने बकरियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसका आदेश जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी ने जवानों को दिया. फिर क्या था, जवानों ने बकरियों की तलाश तेज कर दी है.

सारा मामला बांदा जिले को कोतवाली देहात के पचुल्ला गांव का है. गांव के किसान रामनाथ बकरी पालन करके जिंदगी चला रहा है. इसी बीच बुधवार की रात रामनाथ की 21 बकरियों को लेकर चोर भाग गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी. पीड़ित ने बताया कि वो घर में सो रहे थे. इसी बीच चोरों ने 21 बकरियां चुरा ली. पहले तो थाने से ही किसान को डांट-डपटकर भगा दिया गया.

बाद में किसान जिले के एसपी के पास पहुंच गया. एसपी साहब ने किसान की बात सुनी और थाने को बकरियों का पता लगाने को कहा. एसओजी और पुलिस की ज्वाइंट टीम चोरी गई बकरियों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि बकरियों की चोरी के पीछे एक आदमी नहीं हो सकता है. कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. चोरों ने गाड़ी का प्रयोग किया होगा. एक साथ 21 बकरियों को चोरी करके बिना गाड़ी के भागना संभव नहीं है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी कहा कि एक घर से 21 बकरियों के चोरी होने की खबर मिली है. संभवित थाने को चोरी गई बकरियों का पता लगाने को कहा गया है.

Also Read: कानपुर में कर्मचारी सेंक रहा था धूप, बकरी खा गई सरकारी फाइल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें