19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News Update : श्मशान घाट हादसे की जांच SIT करेगी, योगी सरकार का फैसला

UP Latest News Update उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना की जांच एसआईटी (SIT) से कराए जाने के निर्देश दिये हैं. गौर हो कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी (DM) को घोटाले की जानकारी दी गयी थी. इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

UP Latest News Update उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना की जांच एसआईटी (SIT) से कराए जाने के निर्देश दिये हैं. गौर हो कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी (DM) को घोटाले की जानकारी दी गयी थी. इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उल्लेखनीय है कि मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. माना जा रहा है कि कमिश्नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.

सीएम योगी ने कहा कि मुरादनगर की घटना अफसरों की लापरवाही का परिणाम है. वहीं, मुरादनगर श्मशान घाट का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, रविवार को मुरादनगर की श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गयी थी.

हादसे के बाद श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने की बात सामने आयी है. श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण लगभग 2 महीने पहले ही पूरा हुआ था और लेंटर 15 दिन पहले ही खुला था. इसके लिए 55 लाख रुपये का ठेका दिया गया था.

Also Read: School Reopen News : गुजरात में 11 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कर्नाटक में शिक्षकों तक पहुंचा कोरोना, जानिए स्कूलों के लिए क्या है नियम

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें