14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Law Colleges in UP: ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप लॉ कॉलेज, एडमिशन हुआ तो समझो नौकरी पक्की

उत्तर प्रदेश में कई यूनिवर्सिटीज, कॉलेज की तरफ से वकालत की पढ़ाई करवाई जाती है. लेकिन कुछ ऐसे यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद युवाओं की नौकरी पक्की समझी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं बेस्ट लॉ कॉलेज के बारे में.....

Best Law Colleges in UP : वकालत एक ऐसा पेशा है जिसमें काफी संघर्ष है. अगर एक बार वकालत चल गई तो जो पैसा और इज्जत इस प्रोफेशन में मिलती है, वो किसी में नहीं है. एक वकील के रूप में कोर्ट में प्रैक्टिस करने से लेकर लीगल एडवाइजर तक की जॉब कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एलएलबी कोर्स अच्छे कॉलेज से किया जाए. उत्तर प्रदेश में कई यूनिवर्सिटीज, कॉलेज की तरफ से वकालत की पढ़ाई करवाई जाती है. लेकिन कुछ ऐसे यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं, जहां से पढ़ाई करने के बाद युवाओं की नौकरी पक्की समझी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के बेस्ट लॉ कॉलेज के बारे में…..

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने इस साल देश के टॉप 10 लॉ स्कूलों में जगह बनाई है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में इसकी जगह टॉप 30 में भी नहीं थी. लेकिन इस बार जबर्दस्त तरीके से रैंकिंग में सुधार हुआ है. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस करीब 5 लाख रुपये है. वहीं तीन साल के एलएलबी कोर्स की फीस करीब 70 हजार रुपये है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ लॉ की स्थापना साल 1894 में की गई. NIRF 2023 की रैंकिंग में इसे ओवर ऑल नौवीं रैंक मिला है. इसमें एडमिशन के लिए आपको कोई CUET टेस्ट नहीं देना होगा. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस टेस्ट खुद कंडक्ट करता है. आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बीए एलएलबी (पांच वर्षीय) कोर्स के लिए कुल 120 सीटें हैं.

डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ में स्थित है. यह भी देश की प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशन में से एक है. यह सरकार के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था. 2005 में उत्तर प्रदेश की और कानूनी क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए 4 जनवरी 2006 को अस्तित्व में आया. यूनिवर्सिटी को इंडिया टुडे के “इंडियाज बेस्ट लॉ कॉलेज 2022” द्वारा सातवें स्थान पर रखा गया था. जबकि एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे 21वां स्थान हासिल हुआ है. यहां एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को क्लैट की परीक्षा को पास करना जरूरी है. यहां बीए एलएलबी (ऑनर्स) की कुल फीस प्रति वर्ष 1,68,000 रुपये है. वहीं एलएलएम की फीस 1,03,000 रूपये है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 1924 में हुई थी. इसका लॉ स्कूल भी सबसे चमकदार इंस्टीट्यूशन में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में बीएचयू के लॉ स्कूल को 22वीं रैंक हासिल हुई है. बीएचयू में बीए एलएलबी कोर्स की फीस करीब 31,410 रुपये है. वहीं तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स का फीस करीब 4000 रुपये है.

लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय भी एलएलबी के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसकी स्थापना 1921 में तीन शिक्षकों के साथ हुई थी. यहां का फैकल्टी ऑफ लॉ लखनऊ विश्वविद्यालय भारत का एक अच्छा लॉ इंस्टीट्यूट है. वैसे लॉ स्कूल की रैंकिंग में यह शामिल नहीं है. लेकिन ओवर ऑल लखनऊ यूनिवर्सिटी की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 115वां स्थान है. पिछले साल इसकी 195वीं रैंक थी. इसमें अंडर ग्रेजुएट एलएलबी कोर्स की फीस 2,56,300 रुपये है. वहीं तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स की फीस 27390 रुपये है.

इलाहबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अगर आप लॉ करना चाहते हैं तो आपको यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे एंट्रेंस को पास करना होगा. इसमें दो कोर्स संचालित होते हैं. बीए एलएलबी तीन वर्षीय और बीए एलएलबी 5 साल का कोर्स होता है. इलाहबाद में बीए एलएलबी की एक साल की फीस 32000 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें