उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज से ठंड बढ़ने के आसार है. बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि दिसंबर के शुरूआती तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर से सटे पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन की भी आशंकाएं जताई गई है. बताया जा रहा है कि बारिश होने के बाद पारा लुढ़क सकता है.
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि अरब सागर में बने पश्चिमी विक्षोभ की दबाव की वजह से बारिश होगी. विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में सात दिन तक मेघ और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे. माना जा रहा है कि बारिश के बाद हवा के स्तर में सुधार आएगा.
मेरठ सबसे ठंडा शहर- राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है. वहीं दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद में भी तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है. मेरठ में सबसे अधिक ठंड पड़ रहा है.
इधर, शीतलहरी और ठंड की दस्तक को देखते हुए सरकार की ओर से भी तैयारी शुरु हो गई है. राजधानी लखनऊ में करीब 40 रैन बसेरे बनाए गए हैं. मंगलवार को इन रैश बसेरों का डीएम ने निरीक्षण भी किया. वहीं योगी सरकार ने अलाव और कंबल वितरण के लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया है.