बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में पेपर लीक की जांच को लेकर वरुण गांधी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है. वरुण गांधी ने कहा है कि छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा.
पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा. उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार.’
UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?? pic.twitter.com/y64371G3aN
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 29, 2021
किसान के बाद युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा– वरुण गांधी इससे पहले लगातार किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हमला बोल चुके हैं. वरुण गांधी लखीमपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी पत्र भी लिख चुके हैं. इतना ही नहीं वरुण गांधी लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बर्खास्तगी की भी मांग कर चुके हैं.
यूपी एसटीएफ की लगातार कार्रवाई– इधर, यूपी एसटीएफ की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. एसटीएफ की टीम ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसटीएफ के अधिकारी मामले की जांच को लेकर लगातार इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ आरोपियों को आज कोर्ट में भी एसटीएफ पेश कर सकती है.
बताते चलें कि रविवार को यूपी टेट परीक्षा के दौरान बुलंदशहर, गाजियाबाद और मथुरा से पेपर लीक की खबर सामने आई, जिसके बाद सरकार ने एग्जाम रद्द कर दिया. सरकार की ओर से इस मामले की जांच का जिम्मा एसटीएफ को दी गई है.