UP Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं का उत्तर प्रदेश के मौसम में साफ असर देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से जहां गर्मी के तेवर ढीले हैं, वहीं अब आंधी और बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश में सोमवार के बाद मंगलवार को भी धूल भरी हवाएं, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के भागों पर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है. एक ट्रफ निचले स्तर पर विदर्भ से आंतरिक तमिलनाडु तक फैली हुई है. इसका असर प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम और कहीं जोरदार बारिश हुई. पूर्वांचल में गोरखपुर, महराजगंज सहित कई जगह तेज आंधी के साथ बरसात हुई. लखनऊ और आसपास के जनपदों में भी यही स्थिति रही. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मेरठ और अन्य जिलों में भी बादल बरसे. मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश, आंधी का दौर जारी रहेगा. कुछ जगह ओलावृष्टि के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह हल्की ठंड का एहसास बना रहा. बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली देखने को मिली. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. आंधी-बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इस सप्ताह तक ऐसा मौसम देखने को मिल सकता है. सामान्य तौर पर प्रदेश में अभी औसतन 4.7 मिमी बारिश हुई. इस दौरान लोगों को गर्मी से निजात और मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग ने मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अप्रैल में गर्मी के तेवर ढीले रहे. पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा होने के कारण इस बार अप्रैल में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. वहीं मई के शुरुआती सप्ताह में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है.