14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का ऐलान, यूपी में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखने और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने कार्य पहुंचाने का निर्देश दिए हैं.

लखनऊ . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. उन्होने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों के हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके.

किसानों को मिल सकती है राहत

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. झांसी और ललितपुर में बारिश और ओलावृष्टि से फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इन जिलों में ओलावृष्टि के चलते आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: UP Weather: गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेंहू की फसल गिरी, फसलें देखकर किसान चिंतित
ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य संचालित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखने और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के कार्य करने के निर्देश दिए हैं. बुंदेलखंड इलाके में आलू और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वे इस आपदा प्रभावित सभी जिलों के जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और लेखपाल के माध्यम से नुकसान प्रभावित इलाकों का तेजी से सर्वे करा रहे हैं जिससे कि नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें