UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले महीने से यूपी के सभी जिलों में बीच-बीच में बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि बारिश के बाद धूप भी निकल जा रही है. लेकिन राहत की बात यह है कि मानसून के कारण सभी जगहों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज का मौसम.
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि आज (7 जुलाई 2023) को सुबह में धूप निकली हुई है. लेकिन IMD की माने तो लखनऊ में शुक्रवार को भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. हालांकि जून महीने से ही यहां बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग की माने तो अगले 8 दिनों तक नोएडा में बारिश होने की संभावना है. आज सुबह से ही यहां आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. हालांकि बीच-बीच में बारिश भी हो रही है. इसी के साथ नोएडा में 7 जुलाई को अधिकतम तापामान 30 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Also Read: मुजफ्फरपुर मौसम: फिर से बढ़ने लगा पारा, मात्र 15 प्रतिशत धान की रोपनी, खेतों में नमी, पर पानी नहीं
दरअसल जून के महीने में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया. लखनऊ समेत लगभग सभी जगहों पर बारिश का सिलसिल जारी है. गोरखपुर में बारिश के साथ-साथ धूप निकली रहेगी. मौसम विभाग की माने तो गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, शामली, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, आगरा, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.