20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, शीतलहर के साथ बारिश के आसार, पाला पड़ने की संभावना…

यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. भयंकर शीतहलर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों थोड़ी राहत मिली है. हालांकि अब प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में पाला पड़ने के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम से मिली रही राहत ज्यादा दिन नहीं रहेगी. ठंड एक बार फिर लौटकर आएगी. मौसम विज्ञानियों ने 20 जनवरी से बदलाव की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में 20 से 24 जनवरी के बीच बारिश के आसार हैं.

तीन दिन तक बारिश का रहेगा प्रभाव

प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में धीमी बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. बूंदाबांदी की शुरुआत मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जनपदों में होगी. यह बारिश लगभग तीन दिनों तक रह सकती है. इस दौरान कोहरा अपना असर एक बार फिर बढ़ सकता है. हालांकि ठंड पहले की तरह प्रभावी नहीं होगी.

पश्चिमी यूपी में पाला पड़ने की संभावना

इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पाला पड़ने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तराई बेल्ट समेत कई जिलों में जब न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम चला जाए तब सतह पर कोहरे की बर्फ रूपी पतली परत जमने लगती है. यह पाला की स्थिति होती है, इसका असर खेती पर पड़ता है. वहीं पश्चिमी यूपी में शीतलहर भी लोगों को परेशान कर सकती है. यह शीतलहर प्रदेश के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करेगी. इस प्रभाव प्रदेश के बांदा, प्रयागराज, सुलतानपुर, अमेठी समेत कई दक्षिणी जिलों में होने की संभावना है.

प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान मेंं गिरावट

इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह पारा काफी नीचे जा रहा है. नोएडा में लगातार दो दिनों से न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूर्वांचल में भीषण ठंड और कोहरे का असर दिख रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज के लिए चेतावनी जारी की गई है. शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: UP MLC Election: विधान परिषद में सपा ऐसे बढ़ाएगी अपनी ताकत, नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने को बनाई रणनीति
लखनऊ में धूप निकलने से राहत

राजधानी लखनऊ में आज खुले मौसम के बीच मंगलवार को दिन में धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. मंगलवार की सुबह राजधानी में धुंध और कोहरे का असर कम दिखा. धूप खिलने से लोगों को राहत मिली.

इन जिलों में ये रही स्थिति

इससे पहले प्रदेश में सोमवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा. इन जिलों में फतेहपुर, अयोध्या, झांसी, बरेली आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें