14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana 2023: कब तक आ सकती है 15वीं किस्त, जानें कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन

PM Kisan Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. किसानों के खाते में 14वीं किस्त आ चुकी हैं. अब किसान 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां जानें कब आयेगी अगली किस्त और उसके लिए कैसे करें आवेदन.

PM Kisan Yojana 2023: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये उनके खाते में भेजी जाती है. किसानों के खाते में 14वीं किस्त आ चुकी हैं. अब किसान 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक किसानों के खाते में 15वीं किस्त नवंबर और दिसंबर में से किसी भी महीने में भेजी जा सकती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किश्त का लाभ लेने के लिए किसानों का भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग, ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी किसान इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं. वो जन सेवा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके भी ई-केवाईसी और रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. आवेदन पत्र भरते समय किसान अपना नाम सही दर्ज करें. डाक्यूमेंट्स में मौजूद नाम ही लिखें. किसान भाई बैंक पासबुक से स्पेलिंग जरूर चेक कर लें. आधार कार्ड नंबर भी चेक कर लें.

इन किसानों को मिलेगी डबल किस्त

अगर आपके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त नहीं आई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपको इसके लिए सबसे पहले अपना ई-केवाईसी करवाना पड़ेगा और अपनी जमीन का सत्यापन करवाना पड़ेगा. इसके बाद आपके अकाउंट में दोनों किस्त यानी 14वीं और 15वीं किस्त एक साथ आ सकती है. इसके अलावा आप पीएम-किसान योजना लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.

Also Read: PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे इन किसानों से वसूली की तैयारी, देखें अपडेट सूची में अपना नाम
इस कारण से अटक सकती है अगली किस्त

ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्ते अन्य वजहों से भी अटक सकती है. आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है. तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं. साथ ही बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए. ऐसे में पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों को सही कर लें.

ऑनलाइन ई-केवाइसी ऐसे अपडेट करें

  • योजना के लाभार्थी सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • इसके बाद पेज के दाईं ओर उपलब्ध ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें

  • अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें

  • इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें

  • ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें.

  • इसके बाद ई-केवाईसी सफल हो जाएगी.

ऑनलाइन नया आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर फारमर्स कॉर्नर शो होगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें

  • अब न्यू फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करें

  • इसमें आपको रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन और अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें

  • अब आप अपना आधार, मोबाइल नंबर भरें और अपना राज्य सिलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें

  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करें

  • इसके बाद आप बाकी सारी जानकारी दर्ज करें

  • अब आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें

  • अब आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें

  • आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा.

हेल्पलाइन नंबर की लें मदद

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें