14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर के ‘विकास पथ’ की आधारशिला रखेंगे CM योगी और नितिन गडकरी, 18 राष्ट्रीय राजमार्ग बदलेगा शहर का कायाकल्प

गोरखपुर में आज CM योगी आदित्यनाथ और और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 'विकास पथ' की आधारशिला रखेंगे. CM योगी और मंत्री नितिन गडकरी 10000 करोड़ की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं क लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज रिंग रोड की आधारशिला रखी जाएगी. CM योगी और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10000 करोड़ की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं क लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इन राजमार्ग से गोरखपुर का कायाकल्प बदल जाएगा. करीब 4536 करोड़ रुपए की लागत वाली चार फोरलेन सड़कों का शिलान्यास करेंगे. गोरखपुर में NHAI की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में होगा.

सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे आधारशिला

स्मृति पार्क में CM और नीतीन गडकरी के हाथों 4 लेन ग्रीनफील्ड गोरखपुर बाईपास का निर्माण, सोनाली-गोरखपुर जंगल कौड़िया खंड का 4 लेन निर्माण, गोरखपुर-आनंद नगर रेल खंड पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण, शोहरतगढ़ बाईपास, रामजानकी मार्ग, महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे.

सीएम योगी करेंगे पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण

गोरखपुर में इस फोरलेन को बनाने में करीब 2562 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, जबकि जगदीशपुर से जंगल कौड़िया तक रिंग रोड बनाने में 1974 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें से ये दो मुख्य सड़कें शामिल हैं. इसके अलावा आज CM योगी बक्शीपुर स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां उनके हाथों पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा.

गोरखपुर में इन सड़कों का होगा निर्माण

  • महाराजगंज-नीचलौल ठूठीबारी का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • शोहरतगढ़-उसका बाजार का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • बड़हलगंज-महरौनाघाट का 2 लेन शोल्डर सहित निर्माण

  • हड़िया चौराहे से करमैनी घाट तक 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • बलरामपुर बाईपास का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • छपिया-सिकरीगंज का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • गिलौला बाईपास का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

  • सिकरीगंज-बड़हलगंज का 2 लेन पेव्डशोल्डर सहित निर्माण

Also Read: UP IPS Transfer: यूपी में 12 IPS और 7 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे-कहां मिली तैनाती
एक नजर में देखें, सोनौली-जंगल कौड़िया फोरलेन

  • लंबाई 79.540 किमी

  • लागत- 2562 करोड़ रुपए

  • मार्ग सेक्शन सोनौली-जंगल कौड़िया

  • प्रस्तावित लेन 4

  • बाईपास 2

  • लघु सेतु 06

  • ROB 01

  • पाइप एवं बाक्स 105

  • व्हीकल अंडरपास 23

  • सर्विस रोड 33.17 किमी।

  • टोल प्लाजा 2

  • बस ले बाई 43

अब एक नजर गोरखपुर रिंग रोड पर

  • लंबाई 26.616 किमी

  • लागत-1974 करोड़

  • व्हीकल अंडरपास 11

  • बाईपास- ग्रीनफिल्ड

  • प्रस्तावित लेन 4

  • कलवर्ट 49

  • ट्रम्पेट इंटरचेंज 1

  • लेंथ सर्विस रोड 12.345 किमी

  • ROB 1

  • मेजर ब्रिज 1

  • माइनर ब्रिज 6

  • फ्लाई ओवर 2

  • टोल प्लाजा 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें