24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऊंची इमारतों पर लगाए जाएंगे लाइटनिंग अरेस्टर्स, आसमानी बिजली को करेंगे काबू

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकेगा. योगी सरकार ने प्रदेश में ऊंची इमारतों पर लाइटनिंग अरेस्टर्स लगाए जाने का जो निर्णय किया है, उससे इस दिशा में सफलता मिलेगी.

Lucknow News: प्रदेश में लोगों को आसमानी बिजली से होने वाले जनधन के नुकसान से बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय किया है. योगी सरकार प्रदेश में ऊंची बिल्डिंगों पर लाइटनिंग अरेस्टर्स या लाइटनिंग रॉड लगाने जा रही है, जो खराब मौसम में आसमानी बिजली को आकर्षित कर उसे सीधे जमीन के अंदर पहुंचा देगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से न सिर्फ लोगों की जान बचाई जा सकेगी, बल्कि बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकेगा. राज्य में बारिश का मौसम आते ही आकाशीय बिजली से जान-माल के नुकसान की घटनाएं सामने आने लगती हैं.

ऊंची बिल्डिंगों पर लगाई जाएगी लाइटनिंग रॉड

हाल ही में राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष लाइटनिंग अरेस्टर्स को लेकर प्रस्तुतिकरण में इसके लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि 2022-23 में उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में बिजली गिरने से 301 लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में जुलाई माह तक 36 जनपदों में 174 जानें बिजली गिरने की वजह से जा चुकी हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में ये आगे भी लोगों को जान की सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Also Read: Gyanvapi Survey: एएसआई की टीम सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर में हुई दाखिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल आयुक्त के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहले सोनभद्र जैसे जनपदों में बिजली गिरने से काफी मौतें होती थीं. लेकिन, अब गाजीपुर जैसे जनपद इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में जनपदों से रिपोर्ट मांगी गई है कि उनके यहां कहां पर यह लाइटनिंग रॉड लगाई जा सकती है. प्रस्ताव के अनुसार यह लाइटनिंग अरेस्टर या लाइटनिंग रॉड सबसे ऊंची बिल्डिंगों पर लगाई जा सकती है.

क्या है लाइटनिंग अरेस्टर्स या लाइटनिंग रॉड?

एक लाइटनिंग रॉड या लाइटनिंग कंडक्टर एक धातु की छड़ है जो एक संरचना पर लगाई जाती है और इसका उद्देश्य संरचना को बिजली के हमले से बचाना है. यदि बिजली किसी संरचना से टकराती है तो यह सीधे रॉड पर हमला करेगी और संरचना से गुजरने के बजाय यह रॉड उसे एक तार के माध्यम से जमीन के अंदर ले जाएगी और संरचना को नुकसान होने से बचा लेगी. इसके माध्यम से बिजली को कहीं भी गिरने से रोका जा सकेगा, जिससे बड़ी संख्या में होने वाली जनधन की हानि को बचाया जा सकेगा.

कैसे काम करेंगे लाइटनिंग अरेस्टर्स?

जब कहीं बिजली गिरती है तो यह एक बड़ा विद्युत चुंबकीय क्षेत्र बनाती है जो पास की प्रवाहकीय सामग्री जैसे विद्युत तारों और पाइपलाइन में उच्च वोल्टेज को प्रेरित कर सकती है. यह उच्च वोल्टेज संरचना को नुकसान पहुंचा सकता है और संभावित रूप से अंदर और आसपास उपस्थित लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

एक लाइटनिंग अरेस्टर या लाइटनिंग रॉड बिजली के प्रवाह को संरचना से दूर और जमीन में एक कम प्रतिरोध पथ प्रदान करती है. यह बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करता है और संरचना के अंदर या आसपास उपस्थित लोगों को बिजली के झटके से बचाने में भी मदद करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें