8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को एक जनवरी से दोगुनी पेंशन, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

योगी सरकार एक जनवरी 2022 से 86 लाख बुजुर्गों के खाते में दोगुनी पेंशन राशि भेजेगी. अब उन्हें 500 की जगह 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत प्रदेश के 86 लाख गरीब बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को एक जनवरी से दोगुनी पेंशन मिलेगी. अब उन्हें 500 रुपये प्रति माह की जगह 1000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. दिव्यांगों की भी एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी.

बता दें, योगी सरकार ने हाल ही में अनुपूरक बजट पेश किया था. इस बजट में पेंशन राशि बढ़ाए जाने की सरकार ने घोषणा की थी. इसका शासनादेश भी जारी हो गया है.

Also Read: उत्तर प्रदेश को योगी सरकार देगी क्रिसमस गिफ्ट, अटल जयंती से 24 घंटे बिजली सप्लाई की तैयारी

समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान महंगाई और मुद्रा स्फीति संबंधी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस समय 56 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिल रहा है.

Also Read: e-Shram Card: योगी सरकार मजदूरों को दे रही हर महीने 500 रुपये, आप भी उठा सकते हैं लाभ, जानें कैसे

महिला कल्याण विभाग की प्रमुख मसचिव अनीता सी मेश्राम की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है, 20 लाख निराश्रित महिलाओं को पेंशन देने के लिए 425.25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी. पुनर्विनियोग से इसकी व्यवस्था की जाएगी. अपर मुख्य सचिव, दिव्यांग कल्याण हेमंत राव ने भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिया.

बता दें, राज्य सरकार ने कर्मचारियों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा देते हुए डीए को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है. इसका फायदा जुलाई 2021 से मिलेगा. वित्त विभाग ने राज्यकर्मियों का डीए 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बीते सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास अनुमोदन के लिए भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई.

Also Read: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA को बढ़ाकर 31 फीसदी किया

अब जुलाई से नवंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में जमा कराया जाएगा. जबकि दिसंबर के डीए का नकद भुगतान वेतन के साथ एक जनवरी को किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के 26 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा.

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें