19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मधेपुरा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा

मधेपुरा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

सिंहेश्वर(मधेपुरा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ व कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

मृतक विलास यादव के भाई भर्राही थाना क्षेत्र के मानिकपुर मरूआहा वार्ड तीन निवासी अमरेंद्र यादव ने बताया कि पड़ोसी संजय यादव के भगिनी की शादी में विलास कुमारखंड के रामगंज गया था. इस दौरान डीजे के धुन पर सभी युवक डांस कर रहे थे. विलास वीडियो बना रहा था. पास में ही कुमारखंड निवासी शंकर यादव पिस्टल निकालकर फायरिंग के लिए कॉक कर रहा था. विलास ने उस युवक को दूर जाकर पिस्टल कॉक करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और वहीं पर पिस्टल कॉक करने लगा. इसी दौरान गोली चल गयी, जो विलास के कमर में जा लगी.

गोली लगने के बाद लोगों ने जख्मी विलास को पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में देर रात लगभग साढ़े 11 बजे इलाज के लिए लाया. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज ठीक हो जायेगा जिसके बाद इलाज शुरू कर दी गयी. सुबह तक मरीज ठीक था, लेकिन सुबह लगभग नौ बजे जब मरीज से मिलने देने की बात कही गयी तब किसी भी परिजन को उससे मिलने नहीं दिया गया. इसी बीच लगभग दस बजे परिजनों को बताया गया कि मरीज की मौत हो गयी.

Also Read: मगही और भोजपुरी मुद्दे पर झारखंड सरकार के ऊपर बरसे नीतीश कुमार, कहा- बॉर्डर पर जाकर देख लीजिये, उधर भी…

परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि मरीज की देखभाल के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. कोई भी अस्पताल के कर्मी देखभाल नहीं कर रहे थे, जिस वजह से मौत हुई है. अगर अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा सही तरीके से इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने वाहन सहित कई उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें