Madhepura: जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर और उनके मित्र राजेश से मोटरसाइकिल छीनने का रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने कोशिश की. मोटरसाइकिल छीनने में कामयाब नहीं होने पर अपराधियों ने गोली चला दी. इससे जाप नेता हिमांशु शेखर जख्मी हो गये. हालांकि, वह खतरे से बाहर हैं.
Also Read: BPSC: भागलपुर-मुंगेर से जुड़े बीपीएससी पेपर लीक के तार, मुंगेर हत्याकांड का अभियुक्त निकला गिरोह का सरगना
जाप नेता हिमांशु शेखर को रविवार की देर रात अपराधियों ने मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में गोली मार जख्मी कर दिया. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हिमांशु शेखर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जाप प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार किया गया है. वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
Also Read: Saharsa: विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल, एक गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के शकरपुरा निवासी हिमांशु शेखर उर्फ लल्लू और अरार ओपी क्षेत्र के झिटकिया निवासी राजेश कुमार दोनों मित्र हैं. दोनों मित्र सीडीपी की परीक्षा देकर राजेश के घर से मधेपुरा जाने के लिए रात करीब आठ बज कर पैतालिस मिनट पर मोटरसाइकिल से चले.
Also Read: Saharsa: स्टेट बैंक के लॉकर से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना और नेपाली करेंसी बरामद
झिटकिया और परसी के बीच में तीन अपराधियों ने हिमांशु शेखर और राजेश कुमार से मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया. इसके बाद मोटरसाइकिल छीनने में असफल होने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो हिमांशु के बाएं हाथ के अंगूठे में लगी. गाड़ी चला रहे राजेश तेज गति से भागते रहे. वे लोगों को बताते हुए सीधे सदर अस्पताल पहुंचे.
Also Read: Bhagalpur: जदयू विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल, ”बुलेट पर जीजा…” गाने पर नर्तकियों संग लगाये ठुमके
घायल हिमांशु शेखर के मौसेरे भाई रही टोला निवासी रंजन कुमार ने रात करीब दस बज कर पैंतीस मिनट पर थाना और ओपी को जानकारी दी. घटना के संबंध में थाना और ओपी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया.