29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर नाथ का रविवार व सोमवार को अरघा से पूजा करेंगे श्रद्धालु, विभिन्न जगह से पहुंचते हैं भक्त

बाबा नगरी सिंहेश्वर में सावन के सोमवार को लाखों के संख्या में नेपाल सहित बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंचते है और बाबा का जलाभिषेक करते है. सावन में डाक बम व बोल बम सहित दंडप्रणामी देने वाले भक्तों का तांता पूरे दिन लगा रहता है.

देवाधिदेव महादेव की नगरी में सावन के तीसरे दिन शनिवार को बाबा का जलाभिषेक हजारों श्रद्धालुओं ने किया है. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कर्मियों ने बताया कि रविवार और सोमवार को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पर्याप्त कार्य किये गये है. अब लगभग किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिये. अगर बावजूद इसके किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी होती है तो वैसे श्रद्धालु की मदद करने का पूरा प्रयास किया जायेगा.

नेपाल सहित बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंचते है

बताया गया कि अब बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का धीरे-धीरे बढ़ने लगे है. पूरे दिन बाबा के भक्त सिलसिला चलता ही रहा है. तीसरे दिन भी दर्जनों भक्तों ने बाबा का अभिषेक किया है. मुख्य रूप से बाबा नगरी सिंहेश्वर में सावन के सोमवार को लाखों के संख्या में नेपाल सहित बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंचते है और बाबा का जलाभिषेक करते है. सावन में डाक बम व बोल बम सहित दंडप्रणामी देने वाले भक्तों का तांता पूरे दिन लगा रहता है.

कार्य कि निगरानी कि जा रही है

सोमवार को होने वाले भीड़ कि संभावना को देखते हुए मंदिर न्यास व प्रसाशन की और से हो रहे हर कार्य कि निगरानी कि जा रही है. श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी न हो इसका काफी ध्यान न्यास समिति के द्वारा रखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सावन भादो को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के आराम और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

आकर्षक शेड का निर्माण

मंदिर न्यास समिति के निर्णय के अनुसार सावन व भादो के लिए सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के खड़ा रहने के लिए और आकर्षक शेड का निर्माण किया गया है. शेड में रोशनी के लिए पर्याप्त एलइडी और पंखा लगाया गया है. मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ पंडाल सहित सभी पंडालों में पंखा और रोशनी की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है.

रंग रोगन का काम पुरा

वही मंदिर में जगह- जगह बदरंग और टूटे हुए टायल्स को बदल दिया गया है. मंदिर स्थित कुआं का रंग रोगन का काम भी पुरा कर लिया गया है. वही मंदिर के सजावट का काम भी कर लिया गया है. मंदिर परिसर सहित शिवगंगा में रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था के लिए जगह- जगह एलईडी लाइट लगाया जा रहा है. शिवगंगा में स्नान के लिए श्रृद्धालुओं को अतिरिक्त परेशानी नही हो झरना लगाया गया है. तथा शिवगंगा में मोटर के द्वारा पानी डाला जा रहा है. जिससे पानी का लेयर तो बढा है. लेकिन अभी भी स्नान लायक पानी नही हो सका है.

भक्त अरघा के माध्यम से ही पूजा कर पायेंगे

वही दुर्गा मंदिर के पास की नीचे वाली ढलाई का काम पूरा हो गया है. तथा फुलवाले के चिंहित दुकान का भी काम शुरू कर दिया गया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में पुराने जगह से चापाकाल को हटा कर नए जगह पर छह नये चापाकाल लगाये गये है. वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया गया कि रविवार और सोमवार को भक्त अरघा के माध्यम से ही पूजा कर पायेंगे.

मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सेवा शिविर

बाबा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरफ जरूरतमंद श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगाया जायेगा. श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा सावन के पवित्र महीने में पूरे मास के लिए फाउंडेशन परिवार के द्वारा सभी के सहभागिता से श्रद्धालु महा सेवा शिविर बाबा मंदिर प्रांगण में लगाने का निर्णय लिया गया है. फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया विगत कई वर्षों से फाउंडेशन के द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु सेवा शिविर लगाया जाता है. इ

Also Read: कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने किया भागलपुर पुलिस को अलर्ट, एसएसपी ने औचक निरीक्षण कर दिया निर्देश
श्रद्धालुओं के लिए लगाया जायेगा स्टॉल

स बार भी कांवरिया सहित अन्य श्रद्धालुओं के लिए सेवा ही धर्म है को मानते हुए विशेष व्यवस्था किया जा रहा है. फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए शरबत , निंबू पानी गर्म पानी, ठंडा तेल, दर्द निवारक स्प्रे, ग्लूकोज पानी, फल सहित अन्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें