Flood in Bihar: मधुबनी के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के निचले भाग में अधवारा समूह की धौंस नदी का पानी भर गया है. नदी का पानी बलहा घाट के समीप से निकलने वाली छोहर कैनाल से निकलकर बिस्फी, कोकिला चौर के मैदानी इलाकों में फैल गया है. धौंस नदी का पानी खेतों में फैल जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रखंड के पश्चिमी इलाके के बिस्फी बलहा, रघौली, उसौथू, कमलाबरी,मोइन टोल, लालपुर गांव के किसानों को खरीफ फसल का काफी नुकसान हुआ है. इन गांवों के किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे धान के बिचड़े पानी में डूब गए हैं. इसे किसान समय पर धान की रोपनी नहीं कर सकते हैं.
खेतों में धौंस नदी के पानी फैलने से किसानों को पशुचारे की भी किल्लत हो गयी है. धौंस नदी में पानी अगर दो-तीन दिनों में और चढ़ता है तो बलहा से पूर्व के डायवर्सन पर पानी चढ़ सकता है, जिससे बिस्फी, कमतौल, जीरो माइल मुख्य सड़क से आम लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा. महाराजी बांध के टूटे हुए जगहों पर मिट्टी भराई का काम 15 दिन पहले तक किया गया है. नदी में पानी का बहाव शुरू होने से महाराजी बांध पर दिए गए मिट्टी भी नदी में विलीन हो गया है. सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि संभावित बाढ़ पर नजर रखे हुए हैं. सभी राजस्व कर्मचारियों को इसकी तत्काल सूचना देने को कहा गया है.