11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में भंडारा खाने से 25 लोग बीमार, गंभीर हालत में कराया गया सदर अस्पताल में भर्ती

Bihar News: भंडारा खाने से 25 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. बीमार लोगों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत देखकर सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मधुबनी के बाबूबरही के सलखनियां में गोसाईं पूजा को लेकर भंडारा का आयोजन किया गया था. भंडारा में लगभग इस गांव के 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे. खाना के कुछ समय बाद लोगो को पेट में दर्द और बुखार होना शुरू हो गया. भंडारा खाने से 25 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. इस दौरान 3 बच्ची भी इस फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई है. बीमार लोगों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत देखकर सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएस ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग होने से सभी लोग बीमार हुए हैं. बताया जा रहा है कि संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. सभी ने भंडारा में बना खाना खाया था.

बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर

बता दें कि मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड के सलखनिया गांव में भंडारे का आयोजन किया गया था. भंडारे का खाना खाने के बाद कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त एवं हल्की बुखार की शिकायत होने लगी. परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया. स्थिति में सुधार नहीं होने की पर सभी मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही लाया गया. जहां मरीजों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Also Read: नालंदा में भीषण सड़क हादसा, कार और दो बाइक में सीधी टक्कर, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर
फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 लोग

इमरजेंसी में उपलब्ध चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने कहा कि मरीज की स्थिति अच्छी नहीं थी. लेकिन बेहतर चिकित्सकीय सेवा के बाद सभी मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है. फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों में रामशंकर राउत, रामसुंदर देवी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, पंडित राय, आशा देवी, सत्यनारायण राउत विवाह देवी, गंगा देवी, चनिया देवी रामाशंकर राउत, सुमित, अमित, बंधन एवं भगवती देवी समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें