9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल के बीच फिर रेल सेवा शुरू, इन कागजातों के साथ ही कर सकेंगे यात्रा, जानें किराया और बुकिंग डेट

India-Nepal Train: भारत और नेपाल के बीच आठ साल बाद फिर ट्रेन सुविधा बहाल हो रही है. जयनगर-कुर्था रेलखंड पर चलने वाली विशेष ट्रेन का किराया और अन्य जरुरी जानकारी जानें...

India-Nepal Train Service: भारत और नेपाल के बीच आठ साल बाद फिर एकबार ट्रेन सेवा बहाल हो रही है. जयनगर-कुर्था रेलखंड पर शनिवार से ट्रेनों का परिचानल शुरू हो जायेगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेरबहादुर देउबा संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ कर रहे हैं. दो अप्रैल को उद्घाटन के दिन ये ट्रेन रिजर्व रहेगी और कुछ विशेष लोगों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी. जबकि आम लोगों को यात्रा की सुविधा तीन अप्रैल से मिलेगी.

केवल भारत-नेपाल के ही नागरिकों को यात्रा की अनुमति

भारत और नेपाल बीच डीएमयू ट्रेन चलेगी और आठ साल के बाद जयनगर से जनकपुर जाने के लिए लोग ट्रेन की यात्रा करेंगे. इस मैत्री ट्रेन सेवा से भारत नेपाल के मधुर रिश्तों को और मजबूती मिलेगी. यह ट्रेन 140 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी और 1100 यात्री इस ट्रेन में एक बार में सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन में एक एसी कोच भी रहेगा. ट्रेन में भारत व नेपाल को छोड़कर किसी अन्‍य देश के नागरिक सफर नहीं कर सकेंगे.

भारत-नेपाल के बीच टिकट

जयनगर से जनकपुर स्टेशन तक की यात्रा के लिए नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये किराया रखे हैं जबकि भारत के अनुसार, 37.50 रुपये खर्च होंगे. वहीं जयनगर से कुर्था तक सफर करने वाले यात्रियों को नेपाली 70 रुपये और भारतीय करेंसी के हिसाब से 43.75 रुपये खर्च करने होंगे. इस ट्रेन में एक एसी कोच भी है.जयनगर से कुर्था तक एसी कोच में सफर करने के लिए 300 नेपाली रुपये खर्च करने होंगे. भारतीय करेंसी के हिसाब से 187.50 रुपये का टिकट लगेगा.


Also Read: Bihar Breaking News LIVE: भारत-नेपाल के बीच आठ साल बाद आज फिर दौड़ेगी ट्रेन, जानें अपडेट
फोटोयुक्‍त वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा

इस ट्रेन सेवा पर नियंत्रण नेपाल रेलवे का रहेगा. केवल भारत और नेपाल के नागरिकों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. पासपोर्ट साथ ले जाने की अनिवार्यता नहीं रहेगी लेकिन कुछ दस्तावेजों का साथ होना जरुरी है तभी यात्रा की अनुमति दी जाएगी.यात्रियों को फोटोयुक्‍त वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा.

इनमें से कोई प्रमाण देना होगा जरुरी

  • वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट

  • भारत सरकार/ राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र

  • नेपाल स्थित भारतीय दूतावास या भारतीय महावाणिज्य दूतावास के द्वारा जारी किया गया इमरजेंसी प्रमाण पत्र या परिचय प्रमाण

  • 65 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए उम्र और पहचान की पुष्टि के लिए फोटोयुक्त पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड आदि.

  • एक परिवार के मामले में यदि किसी एक वयस्क के पास उपर्युक्त 1 से 3 में वर्णित कोई एक दस्तावेज हो तो अन्य सदस्यों को परिवार से उनके संबंध दर्शाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे- सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, स्कूल/ कॉलेज के परिचय पत्र आदि) होने पर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें