मधुबनी जिले के फूलपरास में लोहिया चौक पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक सह बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल के काफिले को बस चालक द्वारा साइड नहीं देने पर मंत्री के अंगरक्षक आक्रोशित हो उठा. अंगरक्षक अपने वाहन से उतर कर बस चालक के साथ दुर्व्यवहार किया. जिससे आक्रोशित बस चालक ने एनएच 57 पर बस लगाकर जाम कर दिया और हंगामा करने लगा. जिसके कारण बिहार सरकार के परिवहन मंत्री का काफिला लगभग 20 मिनट तक जाम में लोहिया चौक पर फंसे रहे. जबकि एन एच 57 लगभग 20 मिनट तक जाम होने से आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार मंत्री का काफिला अपने गांव से एनएच पर आ रहा था. एनएच पर चढ़ने के दौरान वहां पहले से बस लगी थी. स्कॉट ने लगातार हॉर्न बजा कर बस चालक से साइड मांगा. पर बस चालक तत्काल साइड नहीं दे सका. इसी बीच मंत्री का अंगरक्षक वाहन से उतर कर बस चालक के पास पहुंचा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद बस चालक हंगामा करने लगा और सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं मंत्री के काफिले को भी करीब 20 मिनट तक इस जाम में रुकना पड़ा. बाद में इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और बस चालक को किसी तरह समझा कर जाम समाप्त कराया. जिसके बाद मंत्री का काफिला आगे निकला. जाम हटाने के बाद थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने अस्थाई बस पड़ाव से दो लोगों को सत्यापन के लिए हिरासत में लिया है. जबकि थानाध्यक्ष ने उक्त स्थान पर टेंपो व अन्य छोटे वाहनों के ठहराव पर रोक लगाते हुए थाना पुलिस ने लोहिया चौक पर लंबी दूरी बस की टिकट काउंटर को हटाया है.
Also Read: बिहार: ‘पहली बार देखा, नहीं करूंगी शादी..’ जयमाला के बाद दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बतायी ये वजह…
बताते चले कि फुलपरास लोहिया चौक पर स्थाई बस पड़ाव नहीं रहने के कारण एन एच 57 लोहिया चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण वाहनों को एन एच 57 लोहिया चौक से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.