मधुबनी जिले के बासोपट्टी में नेपाल से एक बारात आई थी. लेकिन बारात को बिना दुल्हन के खाली हाथ ही लौटना पड़ा. दरअसल बारात दरवाजे पर आ चुकी थी जहां द्वार पूजा भी हुई, लेकिन उसके बाद जय माल के समय शराब के नशे में दूल्हे को स्टेज पर देख कर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की की शादी से मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बासोपट्टी प्रखंड के कटैया मुसहरी में नेपाल के भराड़िया गांव से 2 मई को शादी के लिए बारात आई थी. बारातियों के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया उसके बाद दरवाजे पर बारात लगी जिसके बाद जय माल की रस्म होने लगी. दुल्हन ने जब लड़के को शराब के नशे में धुत देखा तो स्टेज पर ही शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इससे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दूल्हे को बिना शादी किए ही खाली हाथ बारात वापस लेकर जाना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा और दूल्हा के पिता समेत सभी बाराती शराब के नशे में चूर थे. यह देख लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया तो हंगामा शुरू हो गया और कुछ देर बाद जमकर मारपीट हो गई. नेपाल के धनुषा जिले के भड़रिया गांव के दूल्हा राजू सादा की शादी कटैया मुसहरी निवासी बुझाउन सादा की लड़की से तय हुई थी.
स्थानीय लोग दुल्हन के हौसले की खूब सराहना कर रहे हैं. गांव की मुखिया रिंकू देवी का कहना है कि दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. उसने अपने जीवन को बर्बाद होने से बचा लिया. लड़की की हिम्मत की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी.