11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA की टीम ने पीएफआई मामले में मधुबनी में दी दबिश, शिक्षक और दो बेटियों से चली घंटों पूछताछ

एनआईए की टीम के द्वारा मो. एहतेशाम के पिता व दोनों बहनों को थाने के कमरों में अलग-अलग रखकर पूछताछ की गई. इस दौरान एक मोबाइल भी जब्त किया. जानकारी के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डा से रविवार को सुबह एनआइए की टीम ने मकिया गांव के मो. एहतेशाम (26) को गिरफ्तार किया है.

बेनीपट्टी (मधुबनी). मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया गांव में एनआईए की टीम पहुंची. मो. एहतेशाम के घर पर एनआईए की दस सदस्यीय टीम ने पहुंचकर आधा घंटा तक छापामारी किया. छापामारी के बाद एनआईए की टीम मो. एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद और उसकी बहन मैबिस व आलिया को अपने साथ बेनीपट्टी थाना लेकर पहुंच. उनलोगों से थाने में गहन पूछताछ की गयी. एनआईए की टीम के द्वारा मो. एहतेशाम के पिता व दोनों बहनों को थाने के कमरों में अलग-अलग रखकर पूछताछ की गई. इस दौरान एक मोबाइल भी जब्त किया. जानकारी के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डा से रविवार को सुबह एनआइए की टीम ने मकिया गांव के मो. एहतेशाम (26) को गिरफ्तार किया है.

ओमान जाने की फिराक में था एहतेशाम

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक विमान से ओमान जाने की फिराक में था. मो एहतेशाम दिल्ली हवाई अड्डा से ओमान के लिए उड़ान भर पाता, इससे पहले ही एनआइए ने उसे दिल्ली हवाई अड्डा से अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये युवक से टीम पूछताछ की. उसके बाद एनआइए की 10 सदस्यीय टीम सुबह करीब 11 बजे के बेनीपट्टी थाना पहुंची.

Also Read: सौ तक की आबादी वाले टोलों को जोड़ने के लिए 15 सौ करोड़, नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 35 एजेंडों पर लगायी मुहर

आधे घंटे तक छापेमारी की

स्थानीय पुलिस के साथ मकिया स्थित उसके घर पहुंची. आधे घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद उसके पिता मो. उजैर अहमद एवं उजैर अहमद की पुत्री आलिया (20) एवं मैबिस (18) को हिरासत में लेकर बेनीपट्टी थाने लायी. तीनों को अलग-अलग कमरे में बैठाकर चार घंटे तक लंबी पूछताछ की. मो एहतेशाम के पिता एवं दोनों बहनों के मोबाइलों को भी एनआइए की टीम ने जब्त कर थाना में खंगाला. जाते वक्त एनआइए की टीम एक मोबाइल को अपने साथ जब्ती सूची बनाकर लेती गयी.

मकतब स्कूल में शिक्षक हैं एहतेशाम के पिता

पूछताछ के दौरान एनआइए की टीम ने मो. एहतेशाम व उसकी बहन के बीच मोबाइल से सोशल साइट्सों पर हुई चेटिंग व बातचीत की भी गहन छानबीन की. मो. एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद अपने गांव के मकतब स्कूल में शिक्षक हैं. बहन मैबिस स्थित एक मदरसा में पढ़ाई करती है. गांव में ही स्थित एक मदरसा में बच्चों को पढ़ाती है. मो. एहतेशाम मध्यप्रदेश के भोपाल से पहले बीटेक की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल गुजरात के किसी कंपनी में काम कर रहा था. एहतेशाम कुल दो भाई व छह बहन है. दूसरा भाई उससे छोटा है. बाद में जाते वक्त एनआइए की टीम ने मो. एहतेशाम के पिता व दोनों बहनों को पीआर बांड बनाकर थाना से छोड़ दिया.

Also Read: बिहार के 12 ट्रैफिक जिलों में मैनुअल चालान बंद, दरभंगा, भागलपुर में भी अब हैंडहेल्ड डिवाइस से कटेगा ई-चालान

पुलिस ने किया कुछ भी बताने से परहेज

दिल्ली एयरपोर्ट से ओमान जाने के क्रम में मो. एहतेशाम को एनआइए की टीम ने आखिर किस आरोप में गिरफ्तार किया है, इसकी जानकारी न तो एनआइए की टीम ने ही दी और न ही स्थानीय थाना पुलिस ने. आमलोगों में चर्चा है कि पीएफआइ (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़ाव रहने के कारण मो. एहतेशाम को दिल्ली एयरपोर्ट से एनआइए ने गिरफ्तार किया है. उधर दिल्ली में गिरफ्तार एहतेशाम के पिता ने कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही.

दूसरी बार हुई छापेमारी

बता दें कि एनआइए करीब एक साल पूर्व 28 जुलाई 2022 को भी मकिया गांव के ही पीएफआइ से जुड़े मो. तौसीफ की खोज में उसके घर पर घंटों छापेमारी कर उसके परिजनों से गहन पूछताछ कर चुकी है. मो. तौसीफ अब तक एनआइए की पकड़ से दूर है. इससे पूर्व मो. तौसीफ को पटना पुलिस देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में बाद में उसे कोर्ट ने जमानत पर जेल से रिहा कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें