15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बंदूक लहराता दिखा शख्स, शिवसेना ने आरोपो पर दी यह सफाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स हाथ में बंदूक लहराते हुए एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा है. जिस गाड़ी में यह शख्स बैठा है उसपर शिवसेना का स्टीकर लगा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स हाथ में बंदूक लहराते हुए एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा है. जिस गाड़ी में यह शख्स बैठा है उसपर शिवसेना का स्टीकर लगा है. ऐसे में यह वायरल हो रहा है जिस शख्स के हाथ में पिस्तौल है वो शिवसेना से ताल्लुक रखता है. बता दें, यह वीडियो मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे का है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की है.

गौरतलब है कि, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने इसको लेकर ट्विटर पर एक वीडियो डाला है. साथ ही उन्होंने शिवसेना पर गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया है. जलील ने इस कथित शिवसैनिक पर पुणे-मुंबई एक्‍सप्रेस वे रिवॉल्‍वर लहराने और लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है.

इधर इस मामले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गया है. औऱ पुलिस ने कहा है कि, आरोपी की पहचान कर ली गई है. साथ ही पुलिन ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने की भी बात कही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह शख्स बंदूक को लहरा रहा है.

गौरतलब है कि, जिस गाड़ी में शख्स बंदूक लहरा रहा है उसपर शिवसेना का लोगों लगा है. ऐसे में यह भी बयान आ रहा है कि वो शख्स शिवसेना से जुड़ा है. वहीं, इस मामले पर शिवसेना का कहना है कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद जो नतीजे आएंगे उसी के आधार पर जरूरी कदम उठाये जाएंगे.

वहीं, बंदूक लहराने वाली घटना के लेकर एआईएमआईएम के साथ साथ बीजेपी ने भी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि, महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है. सरकार में होने के कारण शिवसैनिक कानून की जरा भी परवाह नहीं करते.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें