11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया’, बोले देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि 2021 में, उसने अमृता से फिर संपर्क किया और उसे उसके द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े पहनने के लिए कहा. उसने पिता को झूठे मामलों में फंसाए जाने का दावा करते हुए मदद मांगी.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गयी है.

मामले पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिष्का ने मेरी पत्नी से संपर्क कर खुद को डिजाइनर बताया. इसने कहा कि इसके पिता को गलत केस में फंसाया गया है, इसपर अमृता ने इसे चिट्ठी लिखने को कहा लेकिन इसने कहा कि ये पिता को छुड़ाने के लिए 1 करोड़ देने को तैयार है.

डिजाइनर ने अब तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं दिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने के प्रयास से संबंधित मामले में उचित जांच की जाएगी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद फडणवीस ने यह बात कही. पवार ने खबरों में आए इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस डिजाइनर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है, उसने अपने राजनीतिक संबंधों का रौब दिखाते हुए कहा कि अगर उसके फरार पिता के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिये गये तो वह उन्हें परेशानी में डाल सकती है. डिजाइनर ने अब तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

मालाबार हिल थाने में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमृता की शिकायत पर 20 फरवरी को मालाबार हिल थाने में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसकी पहचान अनिक्षा के रूप में हुई है. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. फडणवीस ने कहा कि डिजाइनर करीब डेढ़ साल से उनकी पत्नी के संपर्क में थी और वह अकसर उनके घर आती जाती रहती थी. उन्होंने कहा कि 14 से 15 मामलों का सामना कर रहे अनिल जयसिंघानी की बेटी एक पढ़ी-लिखी लड़की है. वह पहली बार 2015-16 में अमृता के संपर्क में आयी और उनका भरोसा हासिल किया.

Also Read: महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे, फडणवीस ने पेश किया शिंदे सरकार का पहला बजट
डिजाइन किये गये कपड़े पहनने के लिए कहा

फडणवीस ने कहा कि 2021 में, उसने अमृता से फिर संपर्क किया और उसे उसके द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े पहनने के लिए कहा. उसने पिता को झूठे मामलों में फंसाए जाने का दावा करते हुए मदद मांगी. मेरी पत्नी ने कहा कि उन्हें एक ज्ञापन देना चाहिए, जिसे मुझे भेजा जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सरकार बदलने के बाद, डिजाइनर ने सटोरियों के साथ अपने संपर्कों के बारे में बात की. उसने दावा किया कि वह जानकारी साझा करेगी और अधिकारियों द्वारा छापे मारे जाने के बाद, उसे दोनों पक्षों से पैसे मिलेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें