Sachin Waze Case महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने गुरुवार को कहा कि एंटीलिया मामले से जुड़े सजिन वाजे केस की एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) सलीके से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह को इसलिए पद से हटाया गया है ताकि जांच एजेंसियां बगैर अड़चन के पड़ताल कर सकें. गौर हो कि परमबीर सिंह को अचानक हटाए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठ रहे थे. इसे लेकर देशमुख ने यह सफाई दी है.
NIA & ATS are investigating Sachin Waze case very professionally. Action will be taken accordingly. Param Bir Singh has been transferred from the post of Mumbai Police Commissioner so that investigation can be done without any obstruction: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh pic.twitter.com/bjo8uC7aNb
— ANI (@ANI) March 18, 2021
गौर हो कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एसयूवी मामले को लेकर मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. सचिन वाजे अभी रिमांड पर हैं. वहीं, एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले की एटीएस जांच कर रही है. इस बीच महाराष्ट्र पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.
महाराष्ट्र सिक्योरिटी कॉरपोरेशन के नए डीजी संजय पांडे ने अपने और अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ ज्यादती हुई. इसलिए मैंने सरकार के सामने अपना मुद्दा रखा. मेरे साथ जो हुआ वह कानून के हिसाब से नहीं हुआ. गौर हो कि संजय पांडे की जगह परमबीर सिंह को डीजी होमगार्ड्स बनाया गया है. संजय पांडे पहले डीजी होमगार्ड्स थे और उनके पास महाराष्ट्र राज्य सिक्योरिटी कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार था.
वहीं, एनआईए का दावा है कि कार में जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के मामले में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जो गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को कथित रूप से निर्देश दे रहे थे. मीडिया रिपोर्ट में एनआईए के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मामले की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है और जल्द ही पूरे षड्यंत्र पर से पर्दा उठ जाएगा. माना जा रहा है कि मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के तबादले की पूरी पटकथा इसी क्रम में लिखी गई.
Also Read: असम में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में चल रही नूरा-कुश्तीUpload By Samir Kumar