18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई पुलिस के सामने आज दूसरी बार पेश होंगे अर्णब गोस्वामी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Arnab goswami, mumbai police, congress : प्रवासी मजदूरों के बांद्रा स्टेशन पर जुड़ने को लेकर धार्मिक तौर कथित विवादित टिप्पणी मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी आज मुंबई पुलिस के सामने पूछताछ को लेकर हाजिर होंगे. आज उनसे पुलिस इस मामले में दूसरी बार पूछताछ करेगी. इससे पहले, एक अन्य मामले में मुंबई पुलिस उनसे तकरीबन 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

मुंबई : प्रवासी मजदूरों के बांद्रा स्टेशन पर जुड़ने को लेकर धार्मिक तौर कथित विवादित टिप्पणी मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी आज मुंबई पुलिस के सामने पूछताछ को लेकर हाजिर होंगे. आज उनसे पुलिस इस मामले में दूसरी बार पूछताछ करेगी. इससे पहले, एक अन्य मामले में मुंबई पुलिस उनसे तकरीबन 14 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अर्णब गोस्वामी आज मुंबई के एमएम जोशी मार्ग थाने पर पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर होंगे. इससे पहले, पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, जिसपर गोस्वामी ने अदालत में पेश कर पूछताछ से छूट मांगी थी, जिसपर हाईकोर्ट ने उन्हें छूट देने से मना कर दिया.

गोस्वामी के वकीलों ने दलील देते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस उन्हें बिना नियमों के पालन किए पूछताछ के लिए बुला रही है. पुलिस जिस थाने में बुला रही है, वो एरिया कोविड-19 का हॉटस्पॉट एरिया बन चुका है. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति उज्जल भुयान और रियाज छागला की खंडपीठ ने गोस्वामी की दलील को ठुकराते हुए उन्हें पूछताछ में छूट देने से इन्कार कर दिया.

Also Read: अर्णब गोस्वामी केस: सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने से किया इन्कार

गिरफ्तारी पर रोक– बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में अर्णब गोस्वामी के गिरफ्तार करने पर रोक लगा दिया है. उनसे सिर्फ पूछताछ की जा सकती है. इसके अलावा पुलिस ने तो उन्हें हिरासत में रखा सकती है और न ही उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

अर्णब का बयान- बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद वे 2 बजे पूछताछ के लिए एमएम जोशी मार्ग थाने पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि न रूकेंगे न झुकेंगे, हम सच के साथ रहेंगे. उन्हों आगे कहा कि देश की जनता जानती है कि सच क्या है. हम सच के साथ खड़े हैं.

क्या है मामला- प्रवासी मजदूरों के पलायन के समय मजदूरों का एक जत्था बांद्रा स्टेशन पर पहुंच गये. बांद्रा स्टेशन पर ही एक धार्मिक स्थल है, जिसको लेकर अर्णब गोस्वामी पर अपने शो में कथित विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में मुंबई और नागपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें