BMC Election Mumbai: मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC, बीएमसी) का चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. अपने दौरे में शाह ने आज यानी सोमवार को प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक में शाह ने पार्टी के लिए आगामी चुनावों के लिए 150 सीटों का टारगेट रखा है. इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के कई और नेता भी मौजूद थे.
अमित शाह का मिशन-150 नारा: बताया जा रहा है कि बैठक में अमित शाह ने पार्टी के लिए बीएमसी चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने प्रदेश के नेताओं से भी जोर शोर से काम करने को कहा है. इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव को आरपार की लड़ाई करार दिया. फडनवीस ने कहा कि इस बार के चुनाव में शिवसेना को पूरी तरह उखाड़ फेकेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई के अपने दो दिवसीय दौरे पर आज यानी सोमवार को प्रतिष्ठित गणेश पंडाल लालबाग के राजा के दर्शन किये. इसके शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ फडणवीस के आवास पर बैठक की.
रविवार को पहुंचे थे मुंबई: अमित शाह रविवार की रात मुंबई पहुंचे थे. उनका दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब इसी महीने या अक्टूबर में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव होना है. जिसको लेकर भी अमित शाह अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति निर्धारित कर रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ