14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर मुसीबत में संजय राउत! सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे पर ‘झूठे आरोप’ लगाने के आरोप में मामला दर्ज

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे 'श्रीकांत शिंदे' पर झूठे आरोप लगाने के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत के खिलाफ बीड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे ‘श्रीकांत शिंदे’ पर झूठे आरोप लगाने के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत के खिलाफ बीड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीड जिले के बीड सिटी पुलिस थाने में गुरुवार रात मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने श्रीकांत शिंदे को बदनाम करने के लिए संजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि राउत ने झूठी शिकायत दर्ज कराकर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए राष्ट्र के प्रति शत्रुता पैदा करने के इरादे से एक जानबूझकर कार्य किया. संजय राउत ने जानबूझकर झूठे आरोप लगाकर एकनाथ शिंदे को बदनाम करने की कोशिश की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार श्रीकांत शिंदे पर हत्या की सुपारी देने के आरोपों की जांच करेगी. शिंदे ने जोर देकर कह कि इसकी भी जांच की जाएगी कि कहीं राउत का राजनीतिक स्टंट तो नहीं है

राउत का श्रीकांत शिंदे पर आरोप ?

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम इस मामले की पूरी जांच करेंगे और इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या जानबूझ कर स्टंट के लिए ऐसा किया गया है. लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है. सुरक्षा पर फैसला कमेटी को करना है. यह कमेटी अदालत द्वारा बनाई गई है और यह तय करेगी कि सुरक्षा को बढ़ाया जाना है या नहीं”. अपनी जान को खतरा बताते हुए संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें मारने के लिए एक गुंडे को सुपारी दी थी.

संजय राउत ने लिखा पत्र 

राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, मुंबई पुलिस कमिश्नर और ठाणे पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया. अपने पत्र में संजय राउत ने कहा, ‘मुझे सूचना मिली है कि ठाणे के एक कुख्यात गुंडे राजा ठाकुर को श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने की सुपारी दी है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई, संजय ने कहा, “महाराष्ट्र में सरकार बदलने के बाद मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई. मुझे इसकी कोई शिकायत नहीं है, इस तरह के राजनीतिक फैसले होते रहते हैं. महाराष्ट्र के मौजूदा हालात को देखते हुए इस मुद्दे को आपके संज्ञान में लाने की जरूरत है.

‘मैं अकेला शेर हूं’: संजय राउत

मीडिया से बातचीत में अपनी जान को खतरा बताते हुए संजय राउत ने कहा कि उन्हें सरकार से किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “मैंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है, मैंने मुंबई सीपी विवेक फनसालकर और ठाणे सीपी को भी बताया है. मैंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी फोन किया है.” आगे महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा, “आपके राज्य में क्या हो रहा है, आपके सांसद और विधायक लोगों को मारने के ठेके दे रहे हैं. ठेका एक गैंगस्टर को दिया जा रहा है, जिसे फिलहाल जमानत मिल गई है.” उन्होंने कहा, “मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए, क्योंकि मैं अकेला शेर हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें