18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन ? डरा रहे हैं कोरोना के नये मामले, ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ा

Coronavirus in Maharashtra : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नये मामले सामने आए है जबकि इसी दौरान 13 मरीजों ने दम तोड़ा है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है.

Coronavirus in Maharashtra : क्या महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ने वाली है. दरअसल ये सवाल कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल के बाद उठने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो महाराष्ट्र में इसके और 133 नये मामले सामने आये हैं.

13 मरीजों ने दम तोड़ा

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नये मामले सामने आए है जबकि इसी दौरान 13 मरीजों ने दम तोड़ा है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 पर पहुंच गई है. सूबे में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या फिलहाल 1,73,238 है. शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 40,925 मामले सामने आए थे और 20 रोगियों की मौत हुई थी.

1,95,844 कोरोना जांच

महाराष्ट्र में शनिवार को लगभग 1,95,844 कोरोना जांच की गईं. प्रदेश में अब तक कुल 7,03,42,173 जांच की जा चुकी हैं. वहीं 9,671 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 65,57,081 हो गई है. यहां संक्रमण से उबरने की दर 95.37 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.05 फीसद है.

मुंबई का हाल

इधर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 20,318 मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई. इन आंकडों ने कारोबारी नगरी की चिंता बढा दी है. मुंबई में सूबे में अब तक सबसे अधिक 566 ओमीक्रोन मामले सामने आये हैं.

Also Read: Omicron Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में 41,434 नए मामले, बिहार में आंकड़ा साढ़े 4 हजार पार
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 133 नये मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 133 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,009 हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 439 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. ओमिक्रॉन के नये मामलों में, पुणे शहर से 118, पड़ोसी पिंपरी-चिंचवाड़ से आठ, पुणे ग्रामीण से तीन, वसई-विरार से दो और अहमदनगर और मुंबई से एक-एक मामले सामने आए हैं. मुंबई में राज्य में अब तक सबसे अधिक 566 ओमीक्रोन मामले सामने आये हैं, इसके बाद पुणे शहर में 201 मामले सामने आये हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें