22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fadnavis vs Shinde: एकनाथ शिंदे मेरे बॉस, मुख्यमंत्री चेहरे पर देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात

देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, वह मेरे बॉस हैं. एक मुख्यमंत्री के तौर पर वह मेरे नेता हैं और मुझे उनके अधीन काम करना है. यह मेरे मन में दृढ़ता से स्थापित है. वह कभी भी यह दिखावा नहीं करते कि वह मेरे नेता या मेरा बॉस हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने विज्ञापन विवाद पर जवाब देते हुए कहा, एकनाथ शिंदे मेरे बॉस हैं और उनके साथ रिश्ते भी अच्छे हैं.

क्या है मामला

दरअसल महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें एक सर्वेक्षण के आधार पर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में सबसे फेमस चेहरा बताया गया था. विज्ञापन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मतदाताओं के बीच सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था. जिसके बाद राजनीति शुरू हो गयी थी. यहां तक खबर आयी थी कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

शिंदे कभी दिखावा नहीं करते : फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, वह मेरे बॉस हैं. एक मुख्यमंत्री के तौर पर वह मेरे नेता हैं और मुझे उनके अधीन काम करना है. यह मेरे मन में दृढ़ता से स्थापित है. वह कभी भी यह दिखावा नहीं करते कि वह मेरे नेता या मेरा बॉस हैं. द इंडियन एक्सप्रेस कार्यालय के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, हमारे रिश्ते शुरू से ही अच्छे हैं. मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता आपसी सम्मान पर आधारित है. मैं कभी भी उनका प्रोटोकॉल तोड़ने की इजाजत नहीं देता. मैं पांच साल तक सीएम रहा. मैं अब डिप्टी सीएम हूं.

Also Read: ‘1977 में मैंने सरकार बनाई तब वे प्राइमरी स्कूल में होंगे’, देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर शरद पवार का प्रहार

2024 में कौन होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा

देवेंद्र फडणवीस से जब यह पूछा गया कि 2024 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. तो इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, इसका फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा. लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री ही मुखिया होता है. चुनाव में मुखिया ही सरकार का मुखिया होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें