19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से तबाही, अगले 48 घंटों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें ताजा हाल

Mumbai Rain: मुंबई में मानसून की पहली ही फुहार से हर ओर तबाही मची है. भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मुंबई में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Mumbai Rain: मुंबई में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बीते 24 घंटे में मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जलभराव के बाद अंधेरी सबवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और यातायात को स्वामी विवेकानंद रोड की ओर मोड़ दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बीते  24 घंटों में मुंबई में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी उपनगरों में 59 मिमी बारिश हुई. मुंबई में आज भी जोरदार बारिश की संभावना है.

IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबई में मानसून की भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट में बारिश में कुछ लोगों के मरने की भी खबर आई है. वहीं,  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मुंबई में आज और कल भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. बता दें, बीते 24 घंटों में मुंबई और इसके उपनगरों में हुई भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया और कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.

कल पहुंचा था मुंबई में मानसून
रविवार को मुंबई में मानसून की एंट्री के साथ ही जोरदार बारिश दर्ज की गई. बता दें, इस बार दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून का आगमन हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया जबकि मुंबई में यह करीब 15 दिनों की देरी से पहुंचा है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में मुंबई में जोरदार बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: केरल में मानसून के दस्तक के साथ ही भारी बारिश शुरू, नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी

कई राज्यों में हो गई है मानसून की दस्तक
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के साथ ही जोरदार बारिश हो रही है. उत्तराखंड में मानसून की बारिश में  दो लोगों की मौत हो गयी  तीन अन्य घायल हो गए. हिमाचल प्रदेश के सोलन और हमीरपुर जिलों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. राजस्थान में भारी बारिश के बाद श्रीगंगानगर शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें