16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र संकट: एकनाथ शिंदे गुट का ऐलान, शिवसेना भवन पर नहीं करेंगे कब्जा, बताया मंदिर जैसा

एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता सदा सर्वंकर ने साफ कर दिया है कि शिवसेना भवन पर वो कब्जा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, हम किसी संपत्ति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सेना भवन हमारे लिए एक मंदिर है. हमारे लिए (पार्टी की) हर शाखा एक मंदिर है.

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम जारी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट से उद्धव ठाकरे गुट को लगातार झटका मिलता जा रहा है. शिंदे ने पहले उद्धव ठाकरे को सत्ता से बदखल किया, फिर शिवसेना पार्टी और उनका चुनाव चिह्न पर भी कब्जा कर लिया. अब विधानसभा में पार्टी ऑफिस पर भी शिंदे गुट ने कब्जा कर लिया है. इसके बाद संभावना जतायी जाने लगी है कि शिंदे गुट शिवसेना भवन पर भी कब्जा कर लेगा. लेकिन इसे शिंदे गुट ने खारिज कर दिया है.

शिवसेना भवन पर कब्जा नहीं करेगा शिंदे गुट

एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता सदा सर्वंकर ने साफ कर दिया है कि शिवसेना भवन पर वो कब्जा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, हम किसी संपत्ति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सेना भवन हमारे लिए एक मंदिर है. हमारे लिए (पार्टी की) हर शाखा एक मंदिर है.

विधानसभा में शिवसेना ऑफिस पर शिंदे गुट का कब्जा

शिवेसना पार्टी और चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद एकनाथ शिंदे गुट ने महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले अन्य विधायकों के साथ विधान भवन पहुंचे और राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मिलकर नोटिस दिया. शिंदे गुट विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय को सौंपने की मांग कर रहे.

Also Read: शिवसेना के ट्विटर हैंडल और वेबसाइट को उद्धव ठाकरे कैंप ने किया डिलीट, जानिए क्यों हट गया ब्लू टिक का निशान

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में की आपात बैठक

एकनाथ शिंदे गुट से लगातार शिकस्त मिलने के बाद बौखलाये उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में आपात बैठक की है. उन्होंने अपने गुट के सांसद और विधायकों को बैठक में आमंत्रित किया और मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की. इधर पार्टी और चुनाव चिह्न छीन जाने पर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दिया है.

संजय राउत बोले- शिवसेना खत्म नहीं होगी, आग है, बुझने वाला नहीं

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ताजा सियासी संकट पर कहा, अगर आप शिवसेना को तोड़कर खरीद रहे हैं तो इसका क्या मतलब है? शिवसेना खत्म नहीं होगी. अंगारा है, आग है, बुझने वाला नहीं. सामना के लेख पर संजय राउत ने अमित शाह को महाराष्ट्र और मराठियों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा, शिवसेना को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए. शिवसेना महाराष्ट्र का स्वाभिमान और सम्मान है. बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए शिवसेना का गठन किया.

निर्वाचन आयोग के फैसले को उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना मानने और उसे चुनाव चिह्न धनुष एवं तीर आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. हालांकि ठाकरे गुट को आज सुप्रीम कोर्ट से खाली हाथ लौटना पड़ा. क्योंकि सीजेआई ने मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. पीठ ने कहा, नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है. मंगलवार को उचित प्रक्रिया के माध्यम से आएं. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे धनुष एवं तीर चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें