24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, दिलीप पाटिल हो सकते हैं अगले होम मिनिस्टर, जानें पूरा मामला…

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigns: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को अपना इस्तीफा सौंपा है. अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये के उगाही का आरोप है. अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू हो गयी है. इस्तीफे के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के आदेश के बाद गृह मंत्री के रूप में बने रहना उन्हें नैतिक रूप से सही नहीं लगा. इस्तीफा से पहले देशमुख ने राकांपा चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से भी मुलाकात की थी.

  • महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा.

  • 100 करोड़ रुपये की उगाही का लगा है आरोप.

  • एनसीपी विधायक दिलीप पाटिल होंगे अगले गृह मंत्री.

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigns: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को अपना इस्तीफा सौंपा है. अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये के उगाही का आरोप है. अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू हो गयी है. इस्तीफे के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के आदेश के बाद गृह मंत्री के रूप में बने रहना उन्हें नैतिक रूप से सही नहीं लगा. इस्तीफा से पहले देशमुख ने राकांपा चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से भी मुलाकात की थी.

अब नये गृह मंत्री के रूप में दिलीप पाटिल का नाम सामने आ रहा है. टीवी रिपोर्ट्स का दावा है कि दिलीप पाटिल का ठाकरे मंत्रीमंडल में गृह मंत्री का पद दिया जायेगा. दिलीप वासले पाटिल भी एनसीपी के विधायक हैं और मौजूदा समय में उद्धव ठाकरे मंत्रीमंडल में मंत्री भी हैं. वह शरद पवार के काफी करीबी माने जाते हैं. अब मुख्यमंत्री ठाकरे उन्हें ही गृह मंत्रालय की जिम्मेवारी देने वाले हैं. अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद जांच चल रही है.

राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि गूह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा देने से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात की और कहा कि हाई कोर्ट के जांच के आदेश के बाद उन्हें अपने पद पर नहीं बने रहना चाहिए. एनसीपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से देशमुख का इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया.

Also Read: महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख पर सौ करोड़ वसूली के आरोप की जांच करेगी सीबीआई
भाजपा ने उद्धव सरकार पर कसा शिकंजा

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद भाजपा ने उद्धव सरकार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा देशमुख का इस्तीफा इस बात को साबित करता है महाराष्ट्र की सरकार पैसा उगाही जैसे कामों में लगी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है मामले की निष्पक्ष जांच होगी और सभी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि पुलिस को पर्सनल फोर्स की तरह इस्तेमाल करते हुए राज्य सरकार ने उगाही का बड़ा रैकेट शुरू किया. जांच आगे बढ़ेगी तो कई बड़े चेहरों पर से पर्दा उठेगा.

क्या है पूरा मामला

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव सरकार, खासकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये के उगाही का टारगेट देने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया था. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के अंदर इस मामले की प्रारंभिक जांच पूरी करने का निर्देश दिया है. इसके बाद देशमुख का इस्तीफा आया. भाजपा शुरू से ही देशमुख के इस्तीफे पर अड़ी थी और जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे थे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें