Maharashtra News : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरूवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी मुंबई के एक अस्पताल में बीती रात आग लग गई , जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. बता दें कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में भीषण आग लग गयी, इसी मॉल में एक अस्पताल भी हैं. फिलाहल फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू अभियान जारी है और पुलिस की मदद से अस्पताल के अंदर से सभी मरीज़ों को निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.बतायाजा रहा है घटना के वक्त इस अस्पताल में 70 लोग मौजूद थें.
Death toll rises to nine in fire at Sunrise Hospital in Dreams Mall at Bhandup West, says Chief Fire Officer, Mumbai Fire Department
— ANI (@ANI) March 26, 2021
इस घटना में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गयी है. मु
इस घटना पर मुंबई के मेयर ने कहा कि “आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. कोरोना संक्रमित सहित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि आग की घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है. COVID देखभाल अस्पताल में भर्ती 76 रोगियों के लिए बचाव अभियान चल रहा है. लेवल -3 या लेवल -4 की आग रात 12.30 बजे एक मॉल की पहली मंजिल पर लगी. 23 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं.
Also Read: महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन की आहट, मेयर ने दिये संकेत लोग नहीं मानें तो होगी कड़ाई
डीसीपी प्रशांत कदम ने आगे बताया कि इस घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग देर रात करीब 11.30 लगी थी, आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है साथ ही अस्पताल के अंदर भी सर्च किया जा रहा है कि कहीं और कोई मरीज़ अंदर फंसा तो नहीं है. मुंबई के सनराइज अस्पताल में आग लगने से 9 लोगों की मौत होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by : Rajat Kumar