17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: बच्चों के रोने से नाराज मां ने नवजात बेटी व 2 वर्षीय बेटे को मार डाला, शवों को खेत में जलाया

Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक महिला ने बच्चों के रोने से नाराज होकर अपनी नवजात बेटी और 2 वर्षीय बेटे की कथित रूप से हत्या कर दी.

Maharashtra: महाराष्ट्र में एक मां द्वारा अपनी पुत्री और पुत्र की हत्या कर दिए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव से जुड़ा है. जहां एक महिला ने बच्चों के रोने से नाराज होकर अपनी नवजात बेटी और 2 वर्षीय बेटे की कथित रूप से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, दोनों बच्चे के शवों को खेत में ले जाकर जला दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आरोपित महिला की मां और भाई भी गिरफ्तार

भोकर थाने के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपित महिला धुरपदबाई गनपत निमलवाड़ को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि बच्चों के शवों को ठिकाने लगाने में मदद करने के आरोप में महिला की मां और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

भोजन के लिए रोने पर बेटे को मार डाला

अधिकारी की मानें तो घटना 31 मई और 1 जून को भोकर तालुका के पांढुर्ना गांव की है. धुरपदबाई ने 31 मई को रोने के कारण अपनी 4 महीने की बेटी अनुसूया की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी. अगले दिन उसने भोजन के लिए रोने पर अपने बेटे दत्ता की हत्या कर दी.

शवों का जला डाला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने अपनी मां कोंडाबाई राजेमोद और भाई माधव राजेमोद के साथ मिलकर बच्चों के शव जला दिये. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की जांच में पुलिस जुटी है.

Also Read: Hijab Controversy: कर्नाटक में हिजाब पहनने पर 6 मुस्लिम लड़कियां कॉलज से निलंबित, प्रिसिंपल ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें