Maharashtra New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसी के साथ रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल बनाए गए हैं. महाराष्ट्र में राज्यपाल बदले जाने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम नए गवर्नर से उम्मीद करते हैं कि वो संविधान के अनुसार काम करेंगे.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में बीजेपी के एजेंट के रूप में काम किया है. हम उम्मीद करते हैं नए राज्यपाल संविधान के अनुसार काम करेंगे. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, करीब एक साल से कोश्यारी को हटाए जाने की मांग हो रही थी. राज्यपाल के पद पर रहते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया. महाराष्ट्र की जनता, राज्य के राजनीतिक दल, छत्रपति शिवाजी महाराज के संगठनों ने मोर्चा संभाला और पहली बार राज्यपाल के विरोध में सड़कों पर उतरे.
संजय राउत ने भगत सिंह कोश्यारी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि उन्होंने सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश की. साथ ही कैबिनेट की कई सिफारिशों को खारिज किया. उन्होंने केवल बीजेपी के एजेंट के रूप में काम किया है. संजय राउत ने कहा कि अब महाराष्ट्र को नया राज्यपाल मिल गया है. हम नए राज्यपाल का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो संविधान के अनुसार काम करेंगे. राजभवन को बीजेपी कार्यालय नहीं बनाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र समेत 13 अन्य राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं.
Also Read: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, पद छोड़ने की इच्छा कर चुके थे जाहिर