Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने जान से मारने की धमकी मामले पर कहा है कि मैं ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देता. हमारे गृह विभाग और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस सक्षम हैं और हमें उन पर भरोसा है. मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा, मुझे जनता के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता. मैं उनके लिए काम करता रहूंगा. इधर, खुफिया विभाग से मिली सूचना के बाद सीएम शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Maharashtra | I don't pay attention to it. Our home dept & home minister Devendra Fadanavis are capabale & we trust them. I won't be scared of such threats, nobody can stop me from working for the public. I will continue to work for them: CM Eknath Shinde on death threats to him pic.twitter.com/HcONGfDqgv
— ANI (@ANI) October 2, 2022
न डरता हूं, न डरूंगा- एकनाथ शिंदे: गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी गई है. खुफिया विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शिंदे की आत्मघाती विस्फोट के जरिए हत्या करने की साजिश की जानकारी मिली है. इस मामले में एक धमकी भरा पत्र भी मिला है. इसके अलावा फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सीएम शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बढ़ाई गई सीएम शिंदे की सुरक्षा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया विभाग को शनिवार शाम धमकी संबंधी सूचना मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने ऐसी सूचना मिलने की पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. यही नहीं, सीएम शिंदे के ठाणे स्थित निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास वर्षा में भी सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है. बता दें, शिंदे पांच अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Udhampur Blast का पाकिस्तान कनेक्शन, ड्रोन के जरिए अमीन भट ने भेजे थे 3 स्टिकी बम और 4 नए IED