Hemant Nagrale New Police Chief Of Mumbai महाराष्ट्र सरकार ने हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस का नया चीफ नियुक्त किया है. मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर बनाये गए हेमंत नागराले अब तक महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर कार्यरत थे. हेमंत नागराले 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और 26 नवंबर आतंकी हमले में लोगों को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गए थे.
मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर 58 वर्षीय हेमंत नागराले साल 2016 में नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं. हालांकि, नई तैनाती से पहले तक वह महानिदेशक (तकनीकी और कानूनी) के रूप में सेवा दे रहे थे. परमबीर सिंह के अचानक हुए तबादले को एंटीलिया मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि परबीर सिंह को नई तैनाती देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है. हेमंत नगराले ने महाराष्ट्र पुलिस में कई बड़े पदों पर काम किया है. उनकी नक्सली प्रभावित गढ़चिरौली में लंबे समय तक पोस्टिंग रही है और 26/11 के हमले के दौरान वह मुंबई में थे. उनकी बहादुरी की उन दिनों काफी चर्चा हुई थी.
हेमंत नागराले की अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप और पॉप गायक जस्टिन बीबर के कार्यक्रम के आयोजन में अच्छी कानून-व्यवस्था को लेकर उनकी काफी सराहना हुई थी. हेमंत नागराले ने वीएनआईटी नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और मास्टर ऑफ फाइनेंस मैनेजमेंट (जेबीआईएमएस, मुंबई) में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. पुलिस में अपनी सेवा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, विश्व सेवा पदक, आंतरित सुरक्षा पदक से भी नवाजा जा चुका है. नागराले जूडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं.
हेमंत नागराले जब नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त थे, तब वाशी इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी. इस मामले में नागराले की टीम ने सिर्फ दो दिनों के भीतर इस लूट का भंडाफोड़ किया था. हालांकि, नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहते हुए साल 2018 में हेमंत नागराले का निलंबन भी किया गया था. विधान परिषद की मंजूरी न लेते हुए उन्होंने शेकाप पार्टी के एमएलए जयंत पाटिल के खिलाफ केस दर्ज किया था.
नगराले फिर वहां से ताज होटल की ओर दौड़े. उन्होंने वहां बाहर से अंदर जा रहे लोगों को रोका और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने उस रात मुंबई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ को-ऑर्डिनेशन भी किया. ताज होटल के बाहर आरडीएक्स से भरा एक बैग रखा हुआ था. उन्होंने बम निरोधक दस्ते की मदद से उस बैग को होटल से दूर पहुंचाने में मदद की थी. बाद में उस आरडीएक्स को डिफ्यूज कर दिया गया था.
Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू को एडजस्ट करने के मूड में कांग्रेस, अमरिंदर सिंह और गुरु के लंच पर टिकी निगाहें
Upload By Samir Kumar