16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Political Crisis: उद्धव के दूत नार्वेकर ने सूरत में शिवसेना विधायकों से की मुलाकात

maharashtra political crisis: महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से सियासी तेज हो गयी है. शिवसेना में बगावत की खबर आ रही है. एकनाथ शिंदे सहित 26 विधायक गुजरात में कैंप किये हुए हैं.

लाइव अपडेट

उद्धव के दूत मिलिंद नार्वेकर ने सूरत में शिवसेना विधायकों से की मुलाकात

उद्धव ठाकरे के दूत मिलिंद नार्वेकर ने सूरत के ला मेरिडियन होटल में शिव सेना के नेताओं से मुलाकात की. इस होटल में महाराष्ट्र के 35 शिव सेना विधायक मौजूद हैं. एकनाथ शिंदे की अगुवाई में ये विधायक यहां पहुंचे हैं. एकनाथ को मनाने के लिए मिलिंद नार्वेकर को भेजा गया था. करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद नार्वेकर सूरत से मुंबई लौट रहे हैं.

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे अजित पवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए उप-मुख्यमंत्री अजित पवार उनके आवास पर पहुंचे हैं. राज्य में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए अजित पवार आये हैं.

उद्धव से मिलेंगे अजित पवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आज शाम 6:30 बजे मुलाकात करेंगे उप-मुख्यमंत्री अजित पवार. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गयी है.

उद्धव ठाकरे ने शिव सेना सांसदों की बैठक बुलायी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिव सेना सांसदों की बैठक बुलायी है. यह बैठक उद्धव के आवास पर शाम 7 बजे होगी.

महाराष्ट्र में नहीं चलेगा भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’, बोले शिव सेना सांसद संजय राउत

महाराष्ट्र में सियासी संकट पर शिव सेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सफल नहीं होगा भारतीय जनता पार्टी का ‘ऑपरेशन लोटस’. एकनाथ शिंदे से संपर्क करने की कोशिश में है शिव सेना. उन्होंने कहा कि शिवसेना सरकार को कोई खतरा नहीं है. संजय राउत ने कहा कि एकनाथ को मना लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि शिव सेना के 35 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं.

दिल्ली में बोले शरद पवार- महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं, हर फैसले में उद्धव के साथ

एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र में सियासी संकट पर दिल्ली में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं है. उद्धव ठाकरे के हर फैसले का उनकी पार्टी समर्थन करती है.

महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन करेगी शिव सेना

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिव सेना ने शाम 4 बजे शक्ति प्रदर्शन का फैसला किया है.

महाराष्ट्र के घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाया

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को राज्य के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को कहा था कि शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बाद में बताया था कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क हो गया है. शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायकों के सूरत के एक होटल में होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है. शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ साथ कांग्रेस भी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा है.

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे का पहला बयान

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एकनाथ शिंदे का पहला बयान सामने आया है. शिंदे ने ट्वीट कर कहा, हम बालासाहब के पक्के शिवसैनिक हैं. सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न आगे देंगे. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, हमें बाला साहब ने हिंदुत्व सिखाया है.

एकनाथ शिंदे को शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे को शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार सही से काम कर रही : शरद पवार 

शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे सरकार ठीक से काम कर रही है. उन्होंने कहा, सरकार पर कोई खतरा नहीं है. पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे के फैसले पर उनकी सहमति होगी. एकनाथ शिंदे के बारे में उन्होंने कहा, उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है.

उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की हो रही साजिश

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है. हालांकि उनका दावा है कि उद्धव ठाकरे इस संकट से भी उबरकर बाहर आयेंगे. उन्होंने कहा, यह पहली बार नहीं है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट आया है, बल्कि ऐसा तीसरी बार हो रहा है.

शिवसेना विधायक नितिन देशमुख अस्पताल मे भर्ती

महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना विधायक नितिन देशमुख को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सूरत सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

शरद पवार महाराष्ट्र संकट के बीच करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एकनाथ शिंदे एमएलसी चुनाव के बाद से शिवसेना के कुछ बागी विधायकों के साथ सूरत में हैं. उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है. जिससे उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

महाराष्ट्र में सियासी हलचल पर भाजपा की नजर

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा, संजय राउत के भड़काऊ भाषणों से ही उनकी पार्टी में समस्या हुई है. लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे इसका उदाहरण एकनाथ शिंदे की बगावत है. उन्होंने कहा, राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं. इससे कुछ परिवर्तन होगा ये कहना थोड़ा असामयिक होगा.

देवेंद्र फडणवीस बनाएंगे सरकार, बीजेपी विधायक का दावा

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम के बीच भाजपा विधायक ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिर जाएगी और देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बन सकते है.

मुंबई में कांग्रेस की आपात बैठक

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच कांग्रेस मुंबई में आपात बैठक कर रही है. जिसमें मंत्री और कांग्रेस विधायकों को बुलाया गया है. बैठक मंत्री बाला साहब थोराट के घर पर हो रही है.

महाराष्ट्र में सियासी हलचल, दिल्ली बुलाये गये कांग्रेस विधायक

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. इधर कांग्रेस से उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बारे पूछा गया तो बताया कि महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं है. नाराज विधायक जल्द लौट आयेंगे.

ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं शिवसेना के नाराज विधायक

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे और यहां ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं. एक सूत्र ने कहा, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायक सूरत में मौजूद हैं. होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने की साजिश : संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सियासी संकट पर कहा, मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा, शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है.

महाराष्ट्र सियासी संकट पर उद्धव ठाकरे की आपात बैठक

महराष्ट्र सियासी संकट और एमएलसी चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलायी है. उद्धव के आवास पर बैठक बुलायी गयी है.

एकनाथ शिंदे सहित कई शिवसेना विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप

विधान परिषद चुनाव में मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लग रहा है. दूसरी ओर भाजपा नेता ने भी क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया है. मुंबई से भाजपा नेता मोहित काम्बोज ने दावा किया कि पार्टी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग' की है. व्हाट्सऐप के एक वायरल हुए संदेश के अनुसार, भाजपा की मुंबई इकाई के पदाधिकारी काम्बोज ने कहा, हमें 134 वोट मिले, जबकि एक वोट बर्बाद हो गया. भाजपा के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायकों ने हमारे पक्ष में वोट नहीं डाला.

एकनाथ शिंदे सहित 20 विधायक गुजरात पहुंचे

एमएलसी चुनाव रिजल्ट के बाद महाराष्ट्र में सियासी संकट शुरू हो चुकी है. ऐसी खबर है कि उद्धव ठाकरे के विधायकों में बगावत हो गयी है. मंत्री एकनाथ शिंदे सहित 20 विधायक गुजरात पहुंच गये हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद से इनकी कोई खबर नहीं थी.

MLC चुनाव मे भारत की जीत

महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के 5 और सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.

महाराष्ट्र में सियासी संकट, खतरे में उद्धव की कुर्सी

महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से राजनीतिक संकट गहरा गयी है. शिवसेना में बगावत की खबर आ रही है. मंत्री एकनाथ शिंदे और कई वरिष्ठ विधायक गुजरात में कैंप कर लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें